12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल का टैग नहीं होने से होगी परेशानी

धान खरीद को लेकर पैक्सों के साथ हुई कार्यशाला में मामला हुआ उजागर एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर होगी धान की खरीद रामगढ़ : धान के सीएमआर (चावल) के लिए प्रशासनिक स्तर पर अभी तक रामगढ़ व नुआंव में मील का टैंगिंग नहीं हो सका है, जिससे आनेवाले दिनों में धान खरीद के बाद […]

धान खरीद को लेकर पैक्सों के साथ हुई कार्यशाला में मामला हुआ उजागर

एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर होगी धान की खरीद
रामगढ़ : धान के सीएमआर (चावल) के लिए प्रशासनिक स्तर पर अभी तक रामगढ़ व नुआंव में मील का टैंगिंग नहीं हो सका है, जिससे आनेवाले दिनों में धान खरीद के बाद पैक्स अध्यक्षों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व प्रखंड कार्यालय स्थित सभाकक्ष भवन पर खरीफ फसल की खरीदारी को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला के दौरान यह मामला उजागर हुआ था. कार्यशाला में रामगढ़ व नुआंव के सभी पैक्स अध्यक्षों ने भाग लिया था.
साथ ही व्यापार मंडल के चेयरमैन हरिद्वार सिंह भी उपस्थित हुए थे. पैक्स अध्यक्षों के साथ कार्यशाला का समापन हुए 60 घंटे बीतने को है, लेकिन अभी तक मिल टैगिंग का काम सुचारु ढंग से पृष्ठ पटल पर दिखायी नहीं पड़ रही है. इससे पैक्स अध्यक्ष सहित किसान चिंतित दिखने लगे हैं.
गौरतलब है कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में धान की उपज अच्छी हुई है. इस समय किसान खुशहाल तो दिख रहे हैं, लेकिन समय से पहले धान की खरीद समर्थन मूल्य पर शुरू नहीं होने से उन्हें चिंता भी है. हालांकि, एक दिसंबर से किसानों के धान की खरीद सरकारी स्तर की दर पर शुरू हो जायेगी. खरीदारी की निर्धारित तिथि सुनने के बाद किसानों के मुरझाये चेहरे खुशियों से खिल उठे हैं. रामगढ़, नुआंव में पिछले दिनों लगभग एक दर्जन मिलों का टैग हुआ था. पैक्स अध्यक्ष किसानों से खरीदे धान को सीएमआर के लिए मील को आसानी से दे देते थे. इस संबंध में बीसीओ जय प्रकाश सिंह ने कहा कि अभी तक नुआंव व रामगढ़ में एक भी मिल का टैग नहीं हुआ है. टैग को लेकर वरीय अधिकारियों की ओर से पहल जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें