13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने निकाला विजय जुलूस

भभुआ शहर : मंगलवार की देर शाम बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में उच्च न्यायालय का समान वेतन के लिए समान कार्य का फैसला आते ही शिक्षकों ने एकता चौक से हाइस्कूल तक विजय जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल शिक्षकों ने इसे न्याय और एकता का विजय बताया. शिक्षकों ने एकता चौक पर स्थित […]

भभुआ शहर : मंगलवार की देर शाम बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में उच्च न्यायालय का समान वेतन के लिए समान कार्य का फैसला आते ही शिक्षकों ने एकता चौक से हाइस्कूल तक विजय जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल शिक्षकों ने इसे न्याय और एकता का विजय बताया.
शिक्षकों ने एकता चौक पर स्थित गांधीजी के स्मारक पर फूल-माला चढ़ा दीप जलाया. विजय जुलूस का नेतृत्व जिला सचिव रामाशीष सिंह ने किया. मौके पर अशोक चौबे, चंद्रजीत, मनीष पांडेय, परवीन गौतम कुमार व अन्य मौजूद थे.
रामगढ़ : समान कार्य समान वेतन को लेकर पटना हाइकोर्ट द्वारा नियोजित शिक्षकों के पक्ष में ऐतिहासिक फैसले सुनाये जाने की खुशी में शिक्षकों ने मंगलवार को जुलूस निकाला. शिक्षकों ने यह जुलूस बीआरसी से निकाला और गगनभेदी नारों के साथ पूरे बाजार को भ्रमण किया. इस दौरान शिक्षकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया व मिठाइयां खिला कर खुशी का इजहार किया. साथ ही शिक्षकों ने बीआरसी पर पुनः वापस आकर आतिशबाजी की.
शिक्षकों ने कहा कि समान कार्य समान वेतन को लेकर कई संगठनों के लोग संघर्ष करते आ रहे है, जिसको लेकर हाईकोर्ट में शिक्षकों द्वारा दायर रिट याचिका पर फैसला शिक्षकों के पक्ष में आया हुआ है, जो खुशी की बात है. शिक्षकों ने कहा कि पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेमन की खंडपीठ के अदालत ने समान वेतन समान वेतन को जायज ठहराया, जिससे नियोजित शिक्षकों में खुशी व्याप्त है. मौके पर कई शिक्षक मौजूद थे.
चांद : उच्च न्यायालय द्वारा समान काम के लिए समान वेतन की घोषणा होते ही प्रखंड क्षे शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. शिक्षकों ने कहा कि उनका हक तो मिल गया. लेकिन, देखना यह है कि इसका लाभ बच्चों को कितना मिलता है. इसके लिए भी शिक्षकों को संघर्ष करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें