भभुआ सदर : गली में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में सोमवार को मारपीट हो गयी. इस दौरान जम कर चले लाठी-डंडे से एक परिवार के दंपती समेत उनका बेटा भी घायल हो गये. मामला भभुआ थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का बताया जाता है. घटना के बाद लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां उनका इलाज हो सका.
जानकारी के अनुसार, तीनों घायलों डुमरि निवासी घुरहु गोड़, उनकी पत्नी कुमारी देवी और पुत्र विजयमल गोड़ बताये जाते हैं, जिन्होंने बताया कि गली में रास्ता बनाने के दौरान सोमवार की सुबह छह बजे गांव के ही कृष्णा गोड़, राजू गोड़, रमन गोड़, बीरबल गोड़, दुखनी देवी, प्रमिला देवी व गीता देवी ने बन रहे रास्ते को रोक दिया और लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो लाठी-डंडे से पीट कर तीनों को बुरी तरह घायल कर दिया. घटना की जानकारी पर गांव वालों ने मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
मारपीट में दो लोग घायल
भभुआ. मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग घायल हो गये. घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. घायलों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के सरैया निवासी रामेश्वर साह व चैनपुर थाना क्षेत्र के बियुर निवासी भुवनेश्वर राम के पुत्र भोलाराम शामिल हैं. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में डॉक्टर सिद्धार्थ द्वारा किया गया.