12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार मैट्रिक परीक्षा से वंचित हो सकते हैं 15 स्कूलों के स्टूडेंट्स

बिहार बोर्ड से कोड मिलने के बावजूद नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन एजेंसी ने फॉर्म लेने से किया इनकार, 17 सितंबर तक लास्ट डेट भभुआ नगर : जिले के 15 अपग्रेड मिडिल स्कूलों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन हेतु मान्यता दिये जाने के बावजूद इन स्कूलों में नामांकित बच्चे वर्ष […]

बिहार बोर्ड से कोड मिलने के बावजूद नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन
एजेंसी ने फॉर्म लेने से किया इनकार, 17 सितंबर तक लास्ट डेट
भभुआ नगर : जिले के 15 अपग्रेड मिडिल स्कूलों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन हेतु मान्यता दिये जाने के बावजूद इन स्कूलों में नामांकित बच्चे वर्ष 2018 में होनेवाली मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं.
एक तरफ जहां बोर्ड ने इन स्कूलों को सेंटर कोड तो अलॉट कर दिया. लेकिन, मैट्रिक परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन के लिए नामित एजेंसी को इन स्कूलों की लिस्ट नहीं दी है, जिसकी वजह से इन स्कूलों के एचएम द्वारा अपने स्कूल का फॉर्म लेकर जाने पर इसे स्वीकार नहीं किया जा रहा है. संबंधित स्कूलों के एचएम इस समस्या को लेकर कार्यालय व एजेंसी का चक्कर लगा रहे हैं. जबकि, रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम डेट 17 सितंबर निर्धारित है.
लिस्ट में स्कूलों का नाम शामिल नहीं
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2018 में होनेवाली मैट्रिक परीक्षार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व फॉर्म बोर्ड द्वारा नामित एजेंसी के माध्यम से हो रहा है. पहले स्कूल ही रजिस्ट्रेशन व फॉर्म भरवाने का कार्य करता था. लेकिन, इसमें काफी त्रुटिया होती थी, जिसे देखते हुए बिहार बोर्ड ने बड़ा बदलाव करते हुए अपने स्तर से ऑनलाइन फॉर्म भरवाने का निर्णय लिया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का जिम्मा सॉफ्ट एज इनफॉरमेशन टेक्नलॉजी को सौंपा गया है. इस मामले में अब तक एजेंसी को नये स्कूलों की सूची नहीं मिल पायी है. जिले में कुल 136 स्कूलों द्वारा मैट्रिक परीक्षा हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना है.
बोले डीइओ
यह मामला संज्ञन में है. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को पत्राचार किया गया है. दिशा निर्देश प्राप्त होते ही अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी. रामराज प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कैमूर
स्कूलों की सूची
अपग्रेड मिडिल स्कूल बहुअन
अपग्रेड मिडिल स्कूल कुकढ़ी भभुआ
अपग्रेड मिडिल स्कूल खनेठी भभुआ
अपग्रेड मिडिल स्कूल भुईफोर अधौरा
अपग्रेड मिडिल स्कूल मेढ़ चांद
अपग्रेड मिडिल स्कूल खरहना मोहनिया
अपग्रेड मिडिल स्कूल जिगना मोहनिया
अपग्रेड मिडिल स्कूल अहिनौरा मोहनिया
अपग्रेड मिडिल स्कूल नुआंव
अपग्रेड मिडिल स्कूल सुहावल चैनपुर
अपग्रेड मिडिल स्कूल खरिगांवां चैनपुर
अपग्रेड मिडिल स्कूल सबार रामपुर
अपग्रेड मिडिल स्कूल पुनाव रामपुर
अपग्रेड मिडिल स्कूल कस्थरी दुर्गावती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें