10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों का लगा रहे चक्कर, नहीं मिल रहे रुपये

मोहनिया शहर. स्थानीय अनुमंडल मुख्यालय में स्थित बैंकों से लोग राशि निकासी के लिए चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, जरूरत के मुताबिक उन्हें पैसा नहीं मिल रहा है, जिससे लोग परेशान हैं. लोगों को रुपये के लिए दिनभर बैंकों में खड़ा रहना पड़ता है, लेकिन उन्हें 50 हजार की जगह बैंक कर्मचारी 20 से 30 […]

मोहनिया शहर. स्थानीय अनुमंडल मुख्यालय में स्थित बैंकों से लोग राशि निकासी के लिए चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, जरूरत के मुताबिक उन्हें पैसा नहीं मिल रहा है, जिससे लोग परेशान हैं. लोगों को रुपये के लिए दिनभर बैंकों में खड़ा रहना पड़ता है, लेकिन उन्हें 50 हजार की जगह बैंक कर्मचारी 20 से 30 हजार रुपये ही देते हैं.
बैंक से मन मुताबिक रुपये नहीं मिलने पर लोग एटीएम का रुख कर रहे हैं लेकिन वहां भी उन्हें निराशा ही मिल रही है. बुधवार को ज्यादातर एटीएम से पैसे नहीं निकले. जिस एटीएम में रुपये थे, वहां लंबी कतार लगी थी.
पता चला है कि मोहनिया के बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, एसबीआइ शाखा में काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है. इस संबंध में बिरामनचक गांव निवासी दीनदयाल चौबे ने बताया कि मोहनिया के बैंक ऑफ इंडिया में पैसे के लिए गये, तो उसमें काफी कम कर के पैसे दिये गये. पूछने पर बताया गया कि ऊपर से पैसे ही कम मिल रहे हैं, जिससे यह परेशानी हो रही है. उन्हें 50 हजार रुपये निकालना था, लेकिन 10 हजार रुपये ही मिले.
क्या कहते हैं प्रबंधक
इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक केडी सिंह ने बताया कि ऊपर से ही कम पैसे मिल रहे हैं. इसमें ही सभी की जरूरतों को पूरा करना पड़ता है जिस कारण सभी को आवश्यकता के अनुरूप पैसा नहीं दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें