कुदरा : चिलबिली गांव के पास एनएच दो पर आठ जून को सड़क दुर्घटना में एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी और दो घायलों में एक का मौत इलाज के लिए वाराणसी जाने के दौरान रास्ते में हो गयी थी. दूसरे घायल का इलाज के दौरान वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में शनिवार की देर रात मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, आठ जून को शाम छह बजे एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर थाना क्षेत्र के भरिगवां गांव जा रहे थे. चिलबिली गांव के पास एनएच दो पर बालू लदे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार बाइक सवारों को रौंदते हुए निकल गया था. दुर्घटना में भरिगवां का लालबाबू का घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
बाइक सवार दोनों घायलों को पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया था. वाराणसी ले जाने के क्रम में चंदौली के पास घायल तसौवर अंसारी अधौरा थाना के खरखरी निवासी ने दम तोड़ दिया था. हीं दुर्घटना में घायल तीसरा मृतक रोहतास जिला के करहगर थाना अंतर्गत माती गांव का सोहराब अंसारी बताया जाता है, जिसकी मौत शनिवार को इलाज के दौरान वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में हो गयी. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों के गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.