विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने दिया आश्वासन
Advertisement
मृतक के परिजनों को चार चार लाख मुआवजा मिलेगा
विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने दिया आश्वासन रतनी : स्थानीय विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने अमैन गांव का दौरा कर पिछले दिनों ट्रक दुर्घटना में उमेश डोम की पत्नी शर्मिला देवी की हुई मौत तथा इलाजरत गोतिनी उर्मिला देवी के परिजनों से जाकर मुलाकात कर सांत्वना दी. विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार को पांच-पांच […]
रतनी : स्थानीय विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने अमैन गांव का दौरा कर पिछले दिनों ट्रक दुर्घटना में उमेश डोम की पत्नी शर्मिला देवी की हुई मौत तथा इलाजरत गोतिनी उर्मिला देवी के परिजनों से जाकर मुलाकात कर सांत्वना दी. विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख मुआवजा, इंदिरा आवास के अलावा आपदा प्रबंधन विभाग से चार लाख रुपया दिलाये जायेंगे. विधायक ने कहा कि मृतक के परिवार काफी गरीब हैं.
इसे हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि महादलित कोष से भी सात लाख रुपये दिलाने का प्रयास किया जायेगा. विधायक ने शकुराबाद थाना क्षेत्र के सरैया टोला केमतरण बिगहा गांव का दौरा कर वहां पेड़ से गिर कर हुई अनुज यादव की मौत की खबर पाकर उसके परिजनों से आकर मुलाकात की तथा दुख की इस घड़ी में धैर्य से काम लेने की सलाह दी. उन्होंने आपदा प्रबंधन से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये देने, इंदिरा आवास दिलाने तथा विधवा को लक्ष्मीबाई पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गांव में विधायक कोष से सामुदायिक भवन बनवाने का आश्वासन दिया. विधायक के साथ कामेश्वर सिंह, महेंद्र प्रसाद यादव समेत कई लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement