25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामूली विवाद में दो की गयी जान

रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के मांदिल टोला बेलदारी बिगहा गांव के लिए सोमवार काला दिन बनकर आया. एक साथ जहां दो हत्याओं से दो सुहागिनों की मांग उजड़ गयी. दोहरे हत्या से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है. ग्रामीणों को यह समझ में नहीं आ […]

रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के मांदिल टोला बेलदारी बिगहा गांव के लिए सोमवार काला दिन बनकर आया. एक साथ जहां दो हत्याओं से दो सुहागिनों की मांग उजड़ गयी. दोहरे हत्या से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है. ग्रामीणों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर मिट्टी भराई को लेकर हुई तू-तू, मैं-मैं के बाद इतनी बड़ी घटना को कैसे अंजाम दे दिया गया. घटना के बाद ग्रामीण काफी डरे-सहमे हैं.
ग्रामीण कुछ भी बताने से कतराते हैं. दो दिन पूर्व मृतक निर्मल बिंद के खाली जमीन पर मिट्टी भराई का काम चल रहा था, जिसको लेकर गांव में तड़का पर बसा दामाद रमेश बिंद से कहासुनी हुई. उसके बाद दिखा देने की धमकी दी गयी. धमकी के 24 घंटे के अंदर गांव से महज सौ गज की दूरी पर अवस्थित पूल के समीप निर्मल एवं सिंटू बिंद की हत्या गोली मारकर व गला दबा कर की गयी. हत्या उस वक्त की गयी जब दोनों मांदिल से शाम छह बजे मछली खरीद कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे. हत्या के बाद रमेश बिंद का पूरा परिवार फरार है. हत्या की घटना के पांच घंटे के बाद स्थानीय पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से ग्रामीणों में काफी असंतोष दिखा. लोगों का कहना था कि पुलिस को सूचना के बावजूद घटनास्थल नजदीक होने पर आने में बहुत देर लगी. निर्मल बिंद एवं सिंटू बिंद दोनों आपस में चाचा-भतीजा थे. सिंटू बिंद की ससुराल पाली थाना क्षेत्र के गड़ेरिया बिगहा है, जहां हत्या के आरोपित का भी घर है. वहीं निर्मल बिंद की शादी औरंगाबाद जिले के कलेर थाना के अगनूर गांव में है. इस मामले में मृतक के चचेरे भाई लाल बहादूर बिंद के बयान पर 11 लोगों के खिलाफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
थानाध्यक्ष रितु राज ने बताया कि पुलिस अभियुक्त के संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रहीं है. बेलदारी बिगहा गांव में हुई सिंटू बिंद की हत्या के बाद घर पर दुख का पहाड़ टूट गया. घर में कमाने वाला सिर्फ वहीं था. चार भाई-बहनों में बड़ा सिंटू ही घर की परवरिश कर रहा था. सिंटू के दादा की भी वर्ष 2012 में धनरूआ के पास हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद घर चलाने की जिम्मेवारी सिंटू के जिम्मे आ गयी थी. पत्नी चंपा देवी, माता जितिया देवी, भाई कंचन कुमार, बहन नीतू कुमारी, बबिता कुमारी व सरिता का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक के परिजन को मिला चेक
जहानाबाद : बीडीओ सुनील कुमार शाह ने मंगलवार को मांदिल टोला बेलदारी विगहा गांव जाकर मृतक निर्मल कुमार की पत्नी सविता कुमारी एवं सिंटू विंद की पत्नी चंपा देवी को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस-बीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया.
सोमवार को निर्मल कुमार एवं सिंटू विंद की हत्या हो गयी थी. इस मौके पर पंचायत के पंचायत सचिव समेत कई लोग उपस्थित थे.रतनी. अगर सिंटू मोटरसाइकिल से घर नहीं लौटता तो जान बच जाती. ग्रामीणों की माने तो सिंटू पैदल मछली खरीदने गया था. लेकिन लौटते वक्त निर्मल बिंद मिल गया. वह मोटरसाइकिल से था. दोनों की मुलाकात मांदिल मोड़ पर हो गयी. वह निर्मल बिंद के मोटरसाइकिल पर सवार हो गया. अपराधियों ने गांव से 100 गज की दूरी पर पूल के समीप दोनों को गोली मारकर हत्या कर दिया.
हालांकि सिंटू भाग निकला था लेकिन अपराधियों ने उसे पीछे से गोली मार दिया तथा गला दबाकर हत्या कर दी. उस पुल पर ग्रामीण देर शाम तक बैठते थे लेकिन दुर्भाग्य की बात यह रहीं कि खराब मौसम के कारण पुल पर कोई नहीं था. हालांकि गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें