जहानाबाद : शहर के सब्जी मंडी इलाके से सात दिनों पूर्व एक लड़की का बहला फुसला कर अपहरण किये जाने का मामला झूठा साबित हुआ. मामला प्रेम -प्रसंग का निकला. बुधवार को सब्जी मंडी के इलाके में ही स्थित अपने प्रेमी युवक के घर से बरामद किये जाने के बाद युवती के बयान से मामले का खुलासा हुआ. पुलिस के समक्ष लड़की ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि वह बालिग है और उसका अपहरण नहीं किया गया था. बता दें कि सब्जीमंडी इलाके के ही निवासी मिठ्ठु प्रसाद ने अपनी नाबालिग पुत्री दिव्या कुमारी का अपहरण करने की प्राथमिकी 17 मई को नगर थाने में दर्ज करायी थी.
उन्होंने आरोप लगाया था कि मंडी इलाके के ही राजा गोस्वामी नामक युवक ने उनकी बेटी का उस वक्त अपहरण कर लिया था जब वह सब्जी खरीदने के लिए अपने घर से बाजार में गयी थी. उस वक्त से पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई थी. बुधवार को गुप्त सूचना पाकर एसआइ सुशील कुजुर ने राजा गोस्वामी के घर से लड़की को बरामद किया
और उसे उसके प्रेमी के साथ नगर थाने में लायी. पुलिस के समक्ष लड़की ने अपहरण की बात को झुठलाते हुए कहा कि वह युवक राजा गोस्वामी से प्रेम करती थी. लेकिन उसके पिता उसकी शादी अधेड़ उम्र के व्यक्ति से कराना चाहते थे. इस कारण वह अपने प्रेमी के संग मसौढ़ी स्थित मणिचक मंदिर में चली गयी थी और वहीं दोनों ने शादी रचा ली. शादी के बाद तीन दिनों तक वह अपने प्रेमी के साथ टूर पर रहीं. उसके बाद सब्जी मंडी स्थित अपने ससुराल में रह रही थी. इसी बीच सूचना पाकर पुलिस ने उक्त दोनों प्रेमी युगल को थाने लायी. जहां लड़की के बयान से अपहरण का मामला गलत साबित हुआ. लड़की अपने को बालिग बताती है और अपने पति राजा गोस्वामी के साथ रहना चाहती है. उम्र की जांच के लिए लड़की का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया. पुलिस के अनुसार कोर्ट में भी उसका बयान दर्ज कराया गया और फिलहाल उसे उसके प्रेमी के साथ रखा गया है.