नाराजगी. एआइडीएसओ ने महाविद्यालय का किया घेराव
Advertisement
आंदोलन कर रहे छात्रों पर हमला
नाराजगी. एआइडीएसओ ने महाविद्यालय का किया घेराव शुल्क वृद्धि के खिलाफ छात्र संगठन कई दिनों से कर रहा आंदोलन जहानाबाद (नगर) : स्थानीय स्वामी सहजानंद महाविद्यालय में एमए थर्ड समेस्टर एवं अन्य वर्गों के नामांकन शुल्क में की गयी बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ एआइडीएसओ ने महाविद्यालय का घेराव किया. फीस वृद्धि के खिलाफ संगठन द्वारा […]
शुल्क वृद्धि के खिलाफ छात्र संगठन कई दिनों से कर रहा आंदोलन
जहानाबाद (नगर) : स्थानीय स्वामी सहजानंद महाविद्यालय में एमए थर्ड समेस्टर एवं अन्य वर्गों के नामांकन शुल्क में की गयी बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ एआइडीएसओ ने महाविद्यालय का घेराव किया. फीस वृद्धि के खिलाफ संगठन द्वारा पिछले कई दिनों से आंदोलन किया जा रहा है. बुधवार को महाविद्यालय का घेराव के उपरांत छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल प्राचार्य से मिल कर फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग की. प्राचार्य से मिलने के उपरांत छात्र नेताओं पर हमला किया गया,
जिससे कई छात्रों को चोटें आयीं. घायल छात्रों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में एआइडीएसओ के जिला प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि संगठन पिछले चार दिनों से फीस वृद्धि के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन चला रहा था. बुधवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं नामांकन शुल्क वृद्धि के खिलाफ महाविद्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
छात्र संगठन के प्रतिनिधि मंडल जिसमें अजीत कुमार, आंबेडकर छात्रावास के छात्र नायक तथा राजू कुमार शामिल थे कि वार्ता प्राचार्य के साथ हुई. वार्ता के उपरांत जब संगठन के कार्यकर्ता सोनी कुमारी, अमलेश कुमार, इंदू कुमारी समेत अन्य छात्र-छात्राएं वापस लौट रहे थे कि तभी कर्मचारियों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया, जिसमें राजू कुमार, अमलेश कुमार एवं सोनी कुमारी को गंभीर चोटें आयीं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जिला प्रभारी ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास का दावा करने वाली नीतीश कुमार की महागंठबंधन की सरकार का चेहरा उजागर हो गया है. शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलनरत छात्रों पर जानलेवा हमला लोकतंत्र की हत्या के सामान है .इस घटना का संगठन द्वारा राज्यव्यापी विरोध किया जायेगा. साथ ही फीस वृद्धि वापस नहीं होने पर आंदोलन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement