मां ने अपहरण करने का लगाया आरोप
Advertisement
परीक्षा देने गयी छात्रा कॉलेज से लापता
मां ने अपहरण करने का लगाया आरोप जहानाबाद : कालीनगर मुहल्ले की निवासी 16 वर्षीया एक नाबालिग छात्रा का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लड़की की मां ने नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है जिसमें मोहल्ले के ही चार युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. हालांकि पुलिस […]
जहानाबाद : कालीनगर मुहल्ले की निवासी 16 वर्षीया एक नाबालिग छात्रा का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लड़की की मां ने नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है जिसमें मोहल्ले के ही चार युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान कर मामले की तहकीकात में जुट गयी है. कथित अपहृत छात्रा को बरामद करने और आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुहिम तेज कर दी है.
घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग छात्रा करुणा कुमारी (काल्पनिक नाम) की मां ने उल्लेख किया है कि बुधवार को पूर्वाह्न 8 बजे वह अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए श्री कृष्ण महिला कॉलेज में गयी थी. उसकी पुत्री कॉलेज में और वह केंद्र के बाहर परीक्षा खत्म होने का इंतजार कर रही थी. उन्होंने यह भी कहा है कि परीक्षा खत्म होने के बाद भी जब उनकी बेटी सेंटर से बाहर नहीं आयी तब वह कॉलेज के भीतर गयी. वहां एक लड़की ने उन्हें बताया कि करुणा परीक्षा नहीं दी.
पेट में दर्द होने की बात कह कर चली गयी. घर लौटने पर भी छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. एफआइआर में आरोप लगाया गया है कि कालीनगर मुहल्ला की ही निवासी विकास कुमार ने उनकी बेटी का अपहरण किया है. लड़की की मां ने यह भी कहा है
विकास के साथ मुन्ना कुमार, मंटू कुमार और राजेश कुमार नामक युवक कॉलेज के आस-पास घूम रहा था. प्राथमिकी के अनुसार आरोपित युवक विकास के माबाइल फोन पर लड़की की मां से बात हुई. इस दौरान करुणा से भी बात करायी गयी थी. उसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद है. इस सिलसिले में नगर थाना अध्यक्ष एके पाल ने बताया कि यह मामला फिलहाल प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement