जहानाबाद : नगर निकाय चुनाव के दौरान दो बूथों पर हंगामा मचाने, पुलिस के साथ उलझने एवं मतदान कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में नगर थाने में दो एफआइआर दर्ज की गयी है. शकुराबाद के थानाध्यक्ष रवींद्र यादव के बयान पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में तीन लोगों को नामजद एवं 20-25 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने दर्ज एफआइआर में कहा है कि वे वार्ड नं 1, 2, 3, 4 में ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त किये गये थे.
चुनाव के दौरान जब वे वार्ड नं चार के बाजार समिति प्रांगण स्थित मतदान केंद्र पर थे, उस दौरान कुछ लोगों ने हंगामा मचाया, लाठी डंडे से मारपीट की और पत्थरबाजी की. दूसरी प्राथमिकी श्री कृष्ण गौशाला गौरक्षणी स्थित बूथ नं 31/1 के पीठासीन पदाधिकारी विजय कुमार के बयान पर दर्ज हुई है. इन्होंने बूथ पर कुछ लोगों के द्वारा हल्ला-हंगामा मचाने, मतदान कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है. यह भी कहा है कि हंगामे के कारण मतदान कर्मी भागने लगे. बाद में सूचना पाकर पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची तब विधि वयवस्था पर काबू पाया गया और सात लोगों को हिरासत में लिया गया.