28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 यात्री घायल, एक रेफर

हादसा़ जहानाबाद-घोसी मुख्य पथ पर यात्रियों से भरी बस पलटी जहानाबाद/घोसी : जहानाबाद -घोसी मुख्य पथ पर काको थाना क्षेत्र के अमथुआ ब्रह्मस्थान के समीप यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें बस पर सवार 14 यात्री घायल हो गये. घायलों का इलाज घोसी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जहानाबाद सदर अस्पताल में […]

हादसा़ जहानाबाद-घोसी मुख्य पथ पर यात्रियों से भरी बस पलटी

जहानाबाद/घोसी : जहानाबाद -घोसी मुख्य पथ पर काको थाना क्षेत्र के अमथुआ ब्रह्मस्थान के समीप यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें बस पर सवार 14 यात्री घायल हो गये. घायलों का इलाज घोसी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया गया. जिनमें एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए विशेष इलाज हेतु पीएमसीएच रेफर कर दिया. जबकि पांच व्यक्तियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
आठ यात्रियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में कराया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हुलासगंज से सवारी लेकर जहानाबाद आ रही बीआर 25-9039 नंबर की कुमार ट्रेवेल्स नामक बस काको थाना क्षेत्र के अमथुआ ब्रह्मस्थान के समीप से गुजर रही थी. इसी दौरान चालक ने संतुलन खो दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गयी.
इस दुर्घटना में मधेपुरा कुरकंडी के निवासी रिकेश कुमार, पूर्णिया के रूपेश झा, उत्तरप्रदेश आजमगढ़ के दयानंद मौर्य, बलिदाद अरवल निवासी मनोज कुमार, घोसी मठिया पर निवासी गोविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. गोविंद कुमार को प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में कराये जाने के बाद विशेष इलाज हेतु पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जबकि रिकेश कुमार, रूपेश झा, दयाराम मौर्य, मनोज कुमार तथा निरंजन कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. रिकेश कुमार, रूपेश झा, दयानंद मौर्य एवं मनोज कुमार बिजली विभाग में सर्वेयर हैं. चारों घोसी में बिजली का सर्वे कर जहानाबाद लौट रहे थे.
वहीं बस दुर्घटना में घायल गोविंदा कुमार, गौतम कुमार गंधार मठ, मनोज कुमार, पम्मी कुमार हुलासगंज, प्रवीण कुमार गांधी नगर जहानाबाद, चंद्रमणि देवी विराहीपुर, दुर्गा कुमार हुलासगंज, ललिता देवी, अंकुश कुमार चैतीपिपरा तथा प्यारी देवी, सोनी कुमारी सलालपुर का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में कराया जा रहा है.
बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों का इलाज हेतु अस्पताल लाया गया. दुर्घटना के बाद बस का चालक और खलासी मौका पाकर भाग निकले. सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया. इस सिलसिले में थाने में एफआइआर दर्ज की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें