हंगामा. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
Advertisement
इलाज के दौरान बच्ची की मौत
हंगामा. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप कहा- ऑक्सीजन नहीं लगाने के कारण हुई है मौत चिकित्सक ने कहा- मृत बच्ची को लाये थे इलाज कराने जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल में इलाज कराने आयी सात वर्षीय एक बच्ची की मौत हो जाने पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए […]
कहा- ऑक्सीजन नहीं लगाने के कारण हुई है मौत
चिकित्सक ने कहा- मृत बच्ची को लाये थे इलाज कराने
जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल में इलाज कराने आयी सात वर्षीय एक बच्ची की मौत हो जाने पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस के आने पर परिजन शांत हुए. परसविगहा थाना क्षेत्र के गोडिहा गांव निवासी शैलेश दास की सात वर्षीय पुत्री प्रमिला कुमारी गुरुवार की सुबह घर के बाहर खेलते समय बेहोश हो गयी. परिजनों ने उसे गांव के ही एक चिकित्सक से इलाज कराया, लेकिन जब उसे होश नहीं आया तो उसे सदर अस्पताल ले आये.
जहां इलाज से पूर्व ही उसकी मौत हो गया. हालांकि परिजनों का आरोप है कि वे बेहोश बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचने के बाद करीब एक घंटे तक इलाज के लिए भटकते रहे. लेकिन समय पर इलाज नहीं हुआ. जब चिकित्सक मिले और इलाज शुरू किया तब तक काफी देर हो चुकी थी. परिजन इलाज में लापरवाही के कारण मौत होने की बात करते हुए हंगामा करने लगे. परिजनों के हंगामा करते देख ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मी वहां से हट गये.
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाॅ आफताब ने बताया कि परिजन जब बच्ची को लेकर इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे उस समय वे एक इमरजेंसी मरीज का इलाज कर रहे थे.
परिजनों को परची बनवाने की बात कही गयी. परची बनने के बाद उसकी जांच की गयी. जांच के दौरान ही पता चल गया कि बच्ची अब जीवित नहीं है. फिर भी परिजनों के संतोष के लिए बच्ची को ऑक्सीजन लगाया गया, लेकिन मौत हो जाने के कारण कुछ देर बाद ही ऑक्सीजन निकाल लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement