मोबाइल फोन, सोने का लॉकेट व स्कूल बैग छीने
Advertisement
दो छात्रों को बंधक बना पीट कर किया घायल
मोबाइल फोन, सोने का लॉकेट व स्कूल बैग छीने बाइक सवार दूसरे गुट के रंगरूट छात्रों ने दिया घटना को अंजाम जहानाबाद : राजाबाजार सत्संग नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जा रहे दो छात्रों को बाइक सवार रंगरूट छात्रों के एक गिरोह ने बंधक बनाया और कुछ दूरी पर ले जाकर दोनों की […]
बाइक सवार दूसरे गुट के रंगरूट छात्रों ने दिया घटना को अंजाम
जहानाबाद : राजाबाजार सत्संग नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जा रहे दो छात्रों को बाइक सवार रंगरूट छात्रों के एक गिरोह ने बंधक बनाया और कुछ दूरी पर ले जाकर दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से जख्मी दसवीं का छात्र राजाबाजार निवासी शुभम कुमार और कोर्ट एरिया का निवासी रोहित कुमार का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. हमला करनेवाले दूसरे गुट के छात्रों का समूह समीप के भागीरथ विगहा का निवासी बताया गया है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. घटना के संबंध में छात्र शुभम और रोहित ने बताया कि चार दिनों पूर्व स्कूल से पश्चिम क्रिकेट खेलने को लेकर भागीरथ विगहा के कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था. सोमवार को भी झगड़ा हुआ था.
बाइक सवारों ने बनाया बंधक
मंगलवार को शुभम और रोहित कुछ अन्य साथी छात्रों के साथ स्कूल जा रहे थे. उसी दौरान तीन-चार बाइकों पर सवार और पैदल 10-12 रंगरूटों का गिरोह आया और उक्त दोनों छात्रों को कब्जे में कर लिया. दोनों को जबरन बाइक पर बैठा लिया और जहानाबाद कॉलेज के समीप ले जाकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी गयी.
छात्रों का चेहरा, पैर और हाथ पर जख्मों के निशान हैं. घायलों ने बताया कि हमलावरों ने मारपीट करने के बाद उसके एक कीमती मोबाइल फोन, दोनों छात्रों के गले से सोने का लॉकेट और स्कूल बैग छीन लिये. किसी तरह रंगरूटों के चंगुल से निकल कर भागने के बाद दोनों छात्रो को उसके परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. इस घटना से दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement