जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड में जहानाबाद रेल थाने के कड़ौना हॉल्ट के पास सोमवार की शाम करीब 53214 डाउन पैसेंजर ट्रेन एक मालवाहक टेंपो से टकरा गयी. इस दुर्घटना में एक बालक मामूली रूप से जख्मी हो गया, जबकि दुर्घटना के कारण अप लाइन पर तकरीबन एक घंटे तक एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. स्टेशन प्रबंधक चौधरी नरेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना के कारण पलामू एक्सप्रेस एवं 63255 अप पैसेंजर ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ. बताया जाता है कि सिकरिया गांव की ओर से एक मालवाहक टेंपो आ रहा था. उस पर कुछ लोग सवार थे. कड़ौना हॉल्ट के पास अवैध रेलवे क्राॅसिंग पार करने के दौरान टेंपो रेलवे ट्रैक में फंस गया. उसी वक्त जहानाबाद की ओर से 53214 डाउन गया-पटना सवारी गाड़ी जा रही थी.
ट्रैक में फंसे टेंपो को लोगों ने आनन-फानन में निकालने की कोशिश की, लेकिन वह फंसा रहा. हालांकि टेंपो पर सवार लोग व चालक कूद कर भाग गये, पर ट्रेन टेंपो से टकरा गयी. चूंकि ट्रेन कड़ौना हॉल्ट पर रुकने वाली थी, इस कारण उसकी रफ्तार कम थी, लेकिन टकराने के बाद टेंपो 25-30 फुट उत्तर अप लाइन पर जा गिरा. इससे ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.