Advertisement
लग्न के कारण देर रात तक लगता रहा जाम
अरवल मोड़ पर सड़क पर ही सजायी जाती हैं दूल्हे की गाड़ियां जहानाबाद : शादी विवाह के तेज लग्न के कारण जहानाबाद शहर की सड़कों पर दिन भर रुक-रुक कर जाम लगने से लोगों को बेहद कठिनाई झेलनी पड़ी. लग्न के कारण स्थिति यह है कि सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक एनएच […]
अरवल मोड़ पर सड़क पर ही सजायी जाती हैं दूल्हे की गाड़ियां
जहानाबाद : शादी विवाह के तेज लग्न के कारण जहानाबाद शहर की सड़कों पर दिन भर रुक-रुक कर जाम लगने से लोगों को बेहद कठिनाई झेलनी पड़ी. लग्न के कारण स्थिति यह है कि सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक एनएच 83 और एनएच 110 पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है.
रविवार को दिन भर जाम लगने के कारण वाहन पर सवार लोगों के अलावा पैदल राहगीरों को दूरी तय करने में कड़ी मशक्कत झेलनी पड़ी. खासकर शहर के अरवल मोड़,अस्पताल मोड़, दरधा नदी पुल, राजाबाजार, स्टेशन रोड एवं एरकी गुमटी के पास स्थिति विकट हो जाती है. होमगार्डों की हड़ताल से यातायात व्यवस्था पर इसका असर देखा जा रहा है.
आमतौर पर डयूटी करने वाले होमगार्ड सड़क पर लगने वाले जाम को हटाने में सक्रिय भूमिका निभाते थे. लेकिन उनके हड़ताल पर रहने से प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी जाम पर नियंत्रण करने में सफल साबित नहीं हो रहे हैं. अरवल मोड़ पर जाम लगने का एक प्रमुख कारण यह है कि सड़क पर ही दुल्हे की गाड़ियों को फुल-माला से सजाने का धंधा पसार दिया गया है. एक-दो नहीं बल्कि 10-15 गाड़ियां एक साथ एनएच पर खड़ी कर दी जाती है और गाड़ियों को घंटों सजाने के नाम पर खड़ा रखा जाता है. इस कारण अरवल मोड़ पर तो जाम लगता ही है इसका असर अस्पताल मोड़, दरधा पुल एवं राजाबाजर के इलाके पर भी पड़ रहा है. इस दिशा में अरवल मोड़ पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. जिससे जाम की स्थिति विकराल हो जाती है.
जहानाबाद सदर. राजाबाजार में स्थित रेलवे पुल लोगों के लिए समस्या बन गया है. संकरा रहने के कारण रेलवे पुल के नीचे रोजना दो-चार बार जाम लगना आम बात हो गयी है.
रविवार को रेलवे पुल के नीचे अहले सुबह ही जाम लग गया. रेलवे पुल के नीचे जाम लगते ही अरवल मोड़ पर ट्रैफिक सिस्टम बिल्कुल ही ध्वस्त हो गया. परिणाम स्वरूप अरवल मोड़ से दक्षिण में अस्पताल मोड़ ,उत्तर में फिदाहुसैन मोड़ एवं पश्चिम में रेलवे पुल तक वाहनों की कतार लग गयी. वहीं रेलवे पुल से पश्चिम में बाजार समिति मोड़ तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जाम इस कदर लगा कि लोगों को सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था.
जाम से शहरवासी हलकान रहे.तेज धूप में जाम में फंसे लोग भूख-प्यास से बिलबिला उठे.हालांकि ट्रैफिक पुलिस एक ओर से जाम हटा रही थी, तो दूसरी ओर पुन: जाम लग जा रहा था.बाद में ट्रैफिक पुलिस ने एक-एक वाहन को वन वे कर निकाला,तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. शादी -विवाह के लग्न में रेलवे पुल के नीचे लग रहे जाम के कारण जिलावासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जहानाबाद नगर. लग्न के कारण सड़कों से यात्री वाहनों गायब हैं. यात्री वाहनों की कमी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. यहां तक कि लंबी दूरी की यात्रा पूरी करने के लिए उन्हें ऑटो का सहारा लेना पड़ रहा है.
रविवार की सुबह सड़कों पर कुछ यात्री वाहन दिखे भी, तो उन पर यात्रियों का भारी बोझ देखा गया. यात्री अपने गंतव्य तक जाने के लिए जान जोखिम में डाल वाहन की छतों पर बैठ यात्रा करते दिखे. दोपहर होते होते सड़कों से अधिकतर यात्री वाहन गायब हो गये. यात्री वाहनों के इंतजार में इधर-उधर भटकते देखे गये. दोपहर बाद अरवल, कुर्था,करपी आदि स्थानों पर जाने के लिए भी ऑटो ही एकमात्र विकल्प नजर आ रहा था. पटना-गया की ओर जाने वाले यात्री, तो किसी तरह ट्रेन के सहारे अपनी मंजिल की ओर रवाना होते दिखे, लेकिन जिन इलाकों में ट्रेन की सुविधा नहीं है, उन इलाकों में जानेवाले यात्रियों को वाहन का घंटों इंतजार करना पड़ा.
ऑटो चालको ने वसूला मनमाना किराया : आम दिनों में नगर सेवा के रूप में परिचालित होने वाले ऑटो रविवार को लंबी दूरी की यात्रा करते देखे गये. बस पड़ाव से अरवल ,करपी ,कुर्था ,एकंगर -बिहारशरीफ आदि स्थानों के लिए ऑटो खुले. यात्री वाहनों की कमी का ऑटो चालकों ने भरपूर लाभ उठाया तथा मनमाना किराया वसूल यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया.
जहानाबाद से अरवल के लिए यात्री वाहन 30 रुपये किराये के रूप में लेते हैं, जबकि ऑटो चालकों ने 100 रुपये लिये. कुछ इसी तरह करपी जानेवाले यात्रियों को 80 व कुर्था जाने वाले यात्रियों को 70 रुपये किराया के रूप में ऑटो चालकों को देने पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement