अपराधियों को देता था शेल्टर, भेजा गया जेल
Advertisement
महेंद्र-मराठा गिरोह का एक धराया
अपराधियों को देता था शेल्टर, भेजा गया जेल जहानाबाद : हाल के दिनों में शहर के स्टेशन रोड में आतंक का पर्याय बन चुका महेंद्र-मराठा गिरोह का एक गुर्गा विकास पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसकी गिरफ्तारी शहर के पूर्वी उंटा शहीद भगत सिंह नगर स्थित एक घर से हुई है. पकड़ा गया युवक इस […]
जहानाबाद : हाल के दिनों में शहर के स्टेशन रोड में आतंक का पर्याय बन चुका महेंद्र-मराठा गिरोह का एक गुर्गा विकास पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसकी गिरफ्तारी शहर के पूर्वी उंटा शहीद भगत सिंह नगर स्थित एक घर से हुई है. पकड़ा गया युवक इस मुहल्ले में किराये के मकान में रहता था. वह कुख्यात अपराधी महेंद्र चौधरी और मराठा गिरोह के सदस्यों को शेल्टर देता था. नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाल ने बताया कि प्राचीन देवी मंदिर उंटा के समीप एक रेडिमेड और एक फर्निचर दुकान पर हमला कर गोलियां चलाने की घटना के पूर्व विकास के घर में योजना बनायी गयी थी. इसी के घर में अपराधियों ने शराब पी थी मांस खाये थे
और इसके बाद रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायियों को भयभीत करने के उद्देश्य से उनकी दुकानों पर फायरिंग की थी. यह भी बताया गया है कि विकास पढ़ाई करने के नाम पर उक्त मुहल्ले में एक कमरा लेकर रहता था जिसके पास अपराधियों का जमावड़ा लगता था. इसकी गुप्त सूचना पाकर पुलिस ने वहां छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मराठा-महेंद्र समेत इसके गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए उसके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement