गृहस्वामी की सात माह पूर्व हत्या हो गयी थी
Advertisement
घर का ताला तोड़ दो लाख के आभूषण ले भागे चोर
गृहस्वामी की सात माह पूर्व हत्या हो गयी थी जहानाबाद : शहर के पाठकटोली मुहल्ला की खड़ंजा गली स्थित एक घर में चोरी हो गयी. चोरों ने खाली घर पाकर घर के दरवाजे का ताला तोड़ा और कमरे में रखे दो लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण ले भागे. इस सिलसिले में नगर […]
जहानाबाद : शहर के पाठकटोली मुहल्ला की खड़ंजा गली स्थित एक घर में चोरी हो गयी. चोरों ने खाली घर पाकर घर के दरवाजे का ताला तोड़ा और कमरे में रखे दो लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण ले भागे. इस सिलसिले में नगर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मकान के आगे बतौर किरायेदार एक दर्जी अजहर उस्मान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. खबर के अनुसार पाठकटोली स्थित जिस घर में चोरी हुई है वह स्व जितेंद्र प्रसाद उर्फ गोविंद प्रसाद का है.
इनकी सात माह पूर्व हत्या हो गयी थी. पुनपुन के पास उनका शव बरामद हुआ था. हत्या की घटना के बाद उनका परिवार फुलवारीशरीफ में रह रहा था. स्व जितेंद्र प्रसाद का भगीना पोठिया (फुलवारीशरीफ) निवासी विक्की कुमार बीच-बीच में आकर निगरानी करता था. बुधवार को जब वह जहानाबाद आया, तो देखा कि घर के पिछले दरवाजे का ताला टूटा हुआ है.
जब भीतर गया तो कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ पाया. चोर सोने के चेन, कंगन, झुमका, मंगटीका, पायल समेत दो लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ले गये थे. विक्की के बयान पर ही थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. उसने चोरी करने का आरोप मकान के आगे बतौर किरायेदार के रूप में रहने वाले दर्जी अजहर उस्मान पर लगाया है. यह भी आरोप लगाया है कि पूर्व में उक्त दर्जी ने पाठकटोली स्थित घर पर नहीं आने की धमकी दी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement