दुस्साहस. शहर में अपराधियों ने रंगदारी की मांग पूरी नहीं करने पर दुबारा मचाया तांडव
Advertisement
रेडीमेड दुकान पर फायरिंग से मची भगदड़
दुस्साहस. शहर में अपराधियों ने रंगदारी की मांग पूरी नहीं करने पर दुबारा मचाया तांडव फर्नीचर व्यापारी को घसीट-घसीट कर पीटा जहानाबाद : स्टेशन रोड में प्राचीन देवी मंदिर उंटा के समीप बुधवार को रिचलुक नामक एक रेडिमेड प्रतिष्ठान पर हथियारबंद अपराधियों ने कई गोलियां दागीं. गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के इलाके में भगदड़ […]
फर्नीचर व्यापारी को घसीट-घसीट कर पीटा
जहानाबाद : स्टेशन रोड में प्राचीन देवी मंदिर उंटा के समीप बुधवार को रिचलुक नामक एक रेडिमेड प्रतिष्ठान पर हथियारबंद अपराधियों ने कई गोलियां दागीं. गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के इलाके में भगदड़ मच गयी. करीब एक दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने बुधवार की शाम छह बजे उक्त घटना को अंजाम दिया. बीच सड़क पर रिवॉल्वर लहराये, तीन गोलियां दागीं और दहशत फैलाने के बाद आसानी से गली के रास्ते निकल भागे. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा जब्त किया है.
इस दौरान हमलावरों ने रेडिमेड दुकान की बगल में ही संचालित एक फर्नीचर व्यापारी राजाबाजार मुहल्ले के निवासी संजय कुमार को घसीट-घसीट कर पीटा, जिससे वह जख्मी हो गया. किसी तरह अपराधियों के चंगुल से भाग कर उसने अपनी जान बचायी. दुकान के संचालक का नाम भी संजय कुमार है. घटना का कारण रंगदारी की मांग पूरी नहीं करना बताया जाता है.
सीसीटीवी में कैद है फायरिंग की घटना : एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव और नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाल ने सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त की और सीसीटीवी के उस फुटेज को देखा जिसमें अपराधियों की पूरी कारस्तानी कैद है. 25 से 30 वर्ष के करीब एक दर्जन अपराधी अपने-अपने चेहरे को ढके हुए थे. पुलिस को बताया गया है कि महेंद्र चौधरी और मराठा गिरोह के द्वारा दूसरी बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना का कारण रंगदारी टैक्स की मांग पूरी नहीं करना बताया गया है.
फर्नीचर दुकानदार की पिटाई : खबर के अनुसार हथियारों से लैस अपराधी गिरोह के तीन सदस्य जहानाबाद के चर्चित व्यवसायी रेडिमेड दुकान के संचालक संजय कुमार की रिचलुक नामक प्रतिष्ठान में आये और दुकानदार के बेटे को बाहर निकलने के लिए कहा. उसके पिता के समझाने के बाद सभी अपराधी बाहर आये और अपने हाथों में पिस्तौल लहराने लगे.
बगल के फर्नीचर दुकानदार संजय कुमार को पकड़ कर सड़क पर घसीट कर ले जाने लगा. पिटाई से वह जख्मी हो गया. वह भाग कर एक दुकान में छिप गया, जिससे उसकी जान बच गयी. इसके बाद हमलावरों ने रिवॉल्वर से तड़ातड़ तीन गोलियां दागीं. एक गोली रेडिमेड दुकान पर मारी गयी है. गोलियां चलने से स्टेशन रोड में एनएच 83 पर भगदड़ मच गयी. आसपास के दुकानदार, फुटपाथी दुकानदार और राहगीर अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. दहशत मचाने के बाद अपराधियों का गिरोह मंदिर की बगल वाली गली से पूर्वी उंटा मुहल्ले की ओर भाग निकले.
सात अप्रैल को भी की थी फायरिंग : अपराधियों के इसी गिरोह ने एक माह के भीतर दूसरी बार उक्त रेडिमेड प्रतिष्ठान पर हमला किया है. सात अप्रैल को भी गोलियां चला दहशत कायम की थी, ताकि अपराधी गिरोह रंगदारी वसूलने के अपने मंसूबे में कामयाब हो सके.
बताया गया है कि रेडिमेड व्यवसायी से बतौर रंगदारी 80 हजार रुपये की मांग की गयी थी.
इसका विरोध करने पर दुबारा गोलियां चला आतंक फैलाया जा रहा है. पूर्व में हुई घटना के सिलसिले में दर्ज एफआइआर में मराठा और महेंद्र चौधरी को नामजद किया गया था. बाद में दुकानदारों ने ही गिरोह के एक सदस्य को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया था. मराठा और महेंद्र समेत गिरोह के अन्य सदस्य फरार थे जिसने बुधवार की सरेआम फिर से आतंक फैलाया.
स्थानीय अपराधियों का है एक संगठित गिरोह : शहर के पूर्वी उंटा, मदारपुर, उंटा एवं आसपास के ही अपराधियों का एक संगठित गिरोह है जिसका नेतृत्व महेंद्र चौधरी और मराठा करता है. इस गिरोह के द्वारा हाल के दिनों में अन्य घटनाओं को अंजाम दिया गया है.
पिस्तौल लेकर घुमना, रंगदारी करना, मोबाईल छीन लेना और अब व्यापारियों से रंगदारी वसूलने के लिए दहशत मचाना इसका धंधा बन गया है. कुछ ही दिनों पूर्व एक मुहल्ले में दिनदहाड़े अपराधियों के इसी गिरोह ने एक युवक को पीटा था. कई चक्र गोलियां चला कर मुहल्ले में दहशत कायम कर दी थी. पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी गिरोह के सदस्य को नहीं पकड़ा जा सका है. व्यवसायियों ने शीघ्र एक विशेष अभियान चलाकर गैंग के सभी अपराधियों को पकड़ने की मांग एसपी से की है ताकि व्यापारी भायमुक्त माहौल में व्यवसाय कर सकें.
रालोसपा ने की घटना की निंदा : शहर के अतिव्यस्त स्टेशन इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियां चला कर पुलिस प्रशासन को एक बार फिर चुनौती दी है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने अपराधियों की इस घटना की कड़ी निंदा की है.
् पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने व्यवसायी से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पूर्व में दर्ज कराये गये रंगदारी के मामले में प्रशासन ने अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं की जिसका परिणाम यह हुआ कि दूसरी बार अपराधियों ने हमला किया. उन्होंने व्यवसायियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने और अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement