जहानाबाद(नगर) : जहानाबाद-एकंगर एनएच 110 पर शहरी क्षेत्र के अलगना मोड़ के समीप दरधा नदी में बन रहे पुल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. वर्ष 2009 से बन रहे इस पुल के निर्माण को लेकर कई बार शहरवासियों द्वारा आंदोलन किया गया था. इस पुल के बन जाने से काको, मोदनगंज, एकंगर व बिहारशरीफ जानेवाले वाहनों का परिचालन आसानी से होगा.
हालांकि इस पुल निर्माण में लगी तीन निर्माण एजेंसियों द्वारा अबतक काम अधूरा छोड़ कर भाग खड़े होने की बात सामने आ चुकी है. अब जबकि पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, शहरवासियों के साथ ही आम यात्रियों में भी यह आशा जगने लगी है कि अब एनएच 110 पर सरपट गाड़ियां दौड़ने लगेंगी. इस पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2009 में हुआ था. निर्माण कार्य शुरू होने के कुछ दिनों के बाद ही एक बच्चे के खो जाने के बाद आसपास के लोगों द्वारा बच्चे को बलि दिये जाने की अफवाह फैला कर पुल निर्माण में लगी कंपनी के बेस कैंप को जला दिया गया था तथा मशीनों की तोड़फोड़ की गयी थी. इसके बाद निर्माण कंपनी काम
अधूरा छोड़ चली गयी थी. लगभग दो-तीन वर्षों तक काम बंद रहने के बाद एक अन्य निर्माण कंपनी द्वारा कार्य शुरू किया गया, लेकिन इस कंपनी ने भी बीच में ही काम अधूरा छोड़ दिया. कई वर्षों के इंतजार के बाद अब पुल निर्माण में लगी एक अन्य कंपनी ने निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए निर्माण को अंतिम चरण में पहुंचा दिया है. पुल निर्माण के लिए सभी पाये की ढलाई के बाद पाये को ढंकने का काम भी अंतिम चरण में पहुंच गया है.