जहानाबाद,नगर : नगर पालिका आम चुनाव 2017 में अपनी किस्मत आजमाने उतरे प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. सुबह हो या शाम हर समय वे अपने मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक देते देखे जा रहे हैं. मतदाताओं को अपने बारे में बताने के साथ ही वार्ड के विकास के लिए उनकी क्या सोच है इसकी भी जानकारी दे रहे हैं. कुछ प्रत्याशी तो अपनी जाति व धर्म के अनुसार ही मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें गोलबंद करने में जुटे हुए हैं.
हालांकि चुनावी समर में उतरे प्रत्याशियों को अभी तक सिंबल नहीं मिला है फिर भी वे अपने नाम को आगे कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुटे हुए हैं. सुबह-शाम मुहल्ले में रहने वाले लोगों के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं. दरवाजा खोलने पर हाथ जोड़े प्रत्याशी अपने एक्का-दुक्का समर्थकों के साथ नजर आ रहे हैं. प्रत्याशियों द्वारा पहले यह बताया जा रहा है कि वे इस वार्ड का विकास करने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरे हैं. फिर बातों-बातों में जाति व अन्य बातों की भी जानकारी दिया जा रहा है.
ताकि मतदाता उसके पक्ष में गोलबंद हो तथा उसकी जीत सुनिश्चित हो जाये. हालांकि चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों का हाल कुछ ऐसा ही है लेकिन जो निवर्तमान वार्ड पार्षद हैं वे यह बताने से पीछे नहीं हट रहे हैं कि वे अपने कार्यकाल में विकास का कौन-कौन सा कार्य किया और कितने लोगों को मदद पहुंचायी.