जहानाबाद (सदर) : नगर थाना क्षेत्र के अदलूचक दौलतपुर में रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में जम कर रोड़ेबाजी एवं मारपीट हुई. इसमें आठ व्यक्ति घायल हो गये. जिसका इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. अदलूचक दौलतपुर गांव निवासी विवेक कुमार उर्फ अनिरुद्ध एवं मुन्ना सिंह में पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया जिसमें दोनों ओर से मारपीट एवं रोड़ेबाजी भी हुई. इसमें एक पक्ष के मुन्ना सिंह, प्रकाश सिंह, विक्की कुमार उर्फ मिठू तथा दूसरे पक्ष के विवेक कुमार उर्फ अनिरुद्ध,
शनि कुमार एवं शुभम कुमार घायल हो गये. वहीं रोड़ेबाजी में बगल में खेल रही आठ वर्षीया बच्ची पूजा कुमारी भी घायल हो गयी. सूचना पाकर मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. मारपीट के एक अन्य मामले में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलटू बिगहा की दीपा कुमारी, निशि कुमारी, पूनम कुमारी, नगर थाना क्षेत्र के दरिया बिगहा के विनोद कुमार तथा हुलासगंज थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासी अजीत कुमार घायल हो गये.