23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

696 बोतल शराब के साथ वैन जब्त

जहानाबाद : नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को राजाबाजार से एनएच 110 पर एक बुरा हाल पिकअप वैन पर लदी 696 बोतल अंगरेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने वैन को भी जब्त कर लिया है. जिले में जब्त की गयी शराब की यह सबसे बड़ी खेप है. छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद […]

जहानाबाद : नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को राजाबाजार से एनएच 110 पर एक बुरा हाल पिकअप वैन पर लदी 696 बोतल अंगरेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने वैन को भी जब्त कर लिया है. जिले में जब्त की गयी शराब की यह सबसे बड़ी खेप है. छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पाल ने किया. इस संबंध में गाड़ी मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इस बार कारोबारियों ने शराब लाने का ट्रेंड बदल दिया था. कुछ दिनों पूर्व तक पकड़ी गयी शराब की बोतलें लग्जरी वाहनों से लायी गयी थीं. इस बार शराब लाने में खराब हालत वाले पिकअप वैन का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि अरवल के रास्ते बड़ी मात्रा में अंगरेजी शराब एक पुरानी पिकअप वैन पर लाद कर जहानाबाद की ओर लायी जा जा रही है. इस पर थानाध्यक्ष ने एक टीम बनाकर वभना के समीप से ही अपना जाल बिछाया. सादे लिबास में भी कुछ पुलिसकर्मी वभना के आगे एनएच 110 पर सक्रिय थे. वैन जब वहां से गुजरी, तो इसकी सूचना वभना के समीप तैनात थानाध्यक्ष को दी गयी. पुलिस को देख चालक ने वैन की रफ्तार बढ़ा दी. पुलिस ने पीछा किया, तो वैन को राजाबाजार में सड़क के किनारे खड़ा कर चालक व कारोबारी फरार हो गया. पुलिस ने वैन को चेक किया, तो रायल स्टेग कंपनी की 696 बोतल शराब बरामद हुई.
धंधेबाजों को पकड़ने के लिए हो रही छापेमारी : हाल के दिनों में आइ-टेन और बोलेरो गाड़ी से शराब के साथ दो सप्लायरों व चालक को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार झारखंड के बरही के सप्लायरों ने स्थानीय धंधेबाजों के नाम का खुलासा पुलिस के समक्ष किया था. वहीं, बोलेरोचालक ने भी पुलिस को धंधेबाजों के बारे में कई अहम जानकारियां दी थीं, जिसके आधार पर धंधेबाजों के ठिकाने पर पुलिस छापेमारी कर रही है. हालांकि अब तक धंधेबाज गिरफ्त में नहीं आ सके हैं.
हरियाणा से लायी गयी थी शराब
जब्त शराब हरियाणा निर्मित है, जिसकी डिलिवरी जहानाबाद शहर या आसपास के इलाके में करनी थी. बताया जाता है कि कारोबारियों की योजना किसी सुनसान स्थान पर शराब के कार्टनों को उतारने के बाद उसे गुप्त गोदामों तक पहुंचाना था, जहां से उसकी बिक्री की जाती. लेकिन, पुलिस की सक्रियता से धंधेबाजों की मंशा पर पानी फिर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें