Advertisement
उचक्कों ने उड़ाया एक लाख सात हजार रुपये से भरा बैग
जहानाबाद : होमियोपैथ क्लिनिक में इलाज कराने आये एक ग्रामीण का एक लाख सात हजार रुपयों से भरा बैग उचक्कों ने उड़ा लिया. घटना शुक्रवार को अपराह्न करीब ढाई बजे की है. बताया जाता है कि काको थाने के बढ़ौना गांव के राजेश्वर शर्मा उर्फ भोला शर्मा अपनी बच्ची का इलाज कराने के लिए राजाबाजार […]
जहानाबाद : होमियोपैथ क्लिनिक में इलाज कराने आये एक ग्रामीण का एक लाख सात हजार रुपयों से भरा बैग उचक्कों ने उड़ा लिया. घटना शुक्रवार को अपराह्न करीब ढाई बजे की है.
बताया जाता है कि काको थाने के बढ़ौना गांव के राजेश्वर शर्मा उर्फ भोला शर्मा अपनी बच्ची का इलाज कराने के लिए राजाबाजार स्थित डॉ राजकुमार के होमियोपैथ क्लिनिक में आये थे. बैंक में जमा करने के लिए बैग में भर कर एक लाख सात हजार रुपये साथ लेकर आये थे. बैग में ही दो बैंकों के एटीएम कार्ड, रसोई गैस कार्ड व कई महत्वपूर्ण कागजात भी थे.
पीड़ित व्यक्ति ने घटना की सूचना थाने को दी है. उन्होंने कहा है कि जब बेटी के इलाज की बारी आयी, तो उन्होंने रुपयों से भरा बैग क्लिनिक में ही टेबुल पर रख दिया व डॉक्टर से इलाज कराने लगे. इसी बीच किसी ने उनका बैग गायब कर दिया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. बता दें कि शहर के विभिन्न बैंकों, एटीएम काउंटरों के अलावा प्रमुख चौक-चौराहों पर उचक्के सक्रिय हैं व लोगों को निशाना बना रहे हैं. हाल के दिनों में कम से कम बीस लोगों से उचक्के लाखों रुपये उड़ा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement