19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुटों के संघर्ष में आठ घायल

इरकी मुहल्ले में नाली सफाई करने को लेकर हुआ विवाद दोनों गुटों के लोगों ने दर्ज करायी प्राथमिकी, 12 नामजद जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के इरकी मुहल्ला में नाली को लेकर दो गुटों के बीच हुए विवाद में मारपीट हुई. इस घटना में दोनों तरफ के आठ पुरुष और महिलाएं घायल हो गये. इस […]

इरकी मुहल्ले में नाली सफाई करने को लेकर हुआ विवाद

दोनों गुटों के लोगों ने दर्ज करायी प्राथमिकी, 12 नामजद
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के इरकी मुहल्ला में नाली को लेकर दो गुटों के बीच हुए विवाद में मारपीट हुई. इस घटना में दोनों तरफ के आठ पुरुष और महिलाएं घायल हो गये. इस सिलसिले में एक गुट के द्वारा नगर थाने में जबकि दूसरे गुट के द्वारा एससी एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कुल 12 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. एक गुट के जितेंद्र चौधरी ने दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि पड़ोसी ललन यादव उनके घर के दीवार से सटाकर गंदे पानी का निकास कर रहे थे जिससे उनके घर को क्षति हो रही थी. मना करने पर मामला बढ़ गया और ललन यादव सहित उनके चार लोग कुदाल खंती लेकर घर पर आ धमके जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया. विरोध करने पर उन्हें और उनकी पत्नी समेत चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया.
साथ ही गले से सोने की चेन छीन ली. उधर दूसरे गुट के चंद्रशेखर आजाद ने नगर थाने में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि घर का नाली साफ करने के दौरान पड़ोसी नन्हकु चौधरी समेत उनके परिवार के आठ महिला पुरुष परंपरागत हथियारों से लैश होकर आये और नाली साफ कराने से रोक लगा दी. धमकी दी विरोध करने पर लोहे की खंती से सिर पर मार कर जख्मी कर दिया. बचाव करने आने पर उनके पुत्र, पत्नी एवं नतिनी को भी मारपीट कर घायल कर दिया और सोने का जिउतिया छीन लिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर दोनों मामलों में तहकीकात शुरू कर दी है.
वारदातों में आधा दर्जन घायल :जहानाबाद. जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग वारदातों में आधा दर्जन लोग घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद में कराया जा रहा है. मारपीट की घटना में काको थाना क्षेत्र के काको निवासी पन्नु कुमार ,बारा निवासी रमेश यादव तथा परसबिगहा थाना क्षेत्र के गोनवां निवासी जयमणी देवी घायल हो गये. वहीं सड़क दुर्घटना में काको थाना क्षेत्र के टिंबलपुर निवासी राजमणि देवी,परसबिगहा थाना क्षेत्र के गोनवां अमैन शाहपूर निवासी रिशु कुमार तथा अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के मठिया पर निवासी पंकज कुमार घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें