कल्पा ओपी के खरोज गांव में हुई घटना
Advertisement
पूर्व वार्ड सदस्य ने किशोरी को बंधक बना किया दुष्कर्म
कल्पा ओपी के खरोज गांव में हुई घटना जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत खरोज गांव की निवासी 15 वर्षीया एक लड़की को बंधक बना उसके साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार की सुबह की बतायी जाती है. इस संबंध में पीड़िता के बयान पर महिला […]
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत खरोज गांव की निवासी 15 वर्षीया एक लड़की को बंधक बना उसके साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार की सुबह की बतायी जाती है. इस संबंध में पीड़िता के बयान पर महिला थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. इसमें गांव के ही निवासी और पूर्व वार्ड सदस्य चंदन कुमार सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. कल्पा पुलिस के सहयोग से महिला थाने की पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया है. उधर, पूर्व वार्ड सदस्य ने नाली के विवाद को लेकर घर में घुस कर मारपीट कर जख्मी किये जाने का मामला कल्पा ओपी में दर्ज कराया है. इसमें खरोज गांव के चंद्रदेव साव समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
दुष्कर्म के आरोप को वार्ड सदस्य ने झूठा बताया है.
क्या है पीड़िता का आरोप
पीड़िता ने कहा है कि शनिवार की सुबह वह शौच करने के लिए घर से निकली थी. उसी दौरान पूर्व वार्ड सदस्य ने उसे बंधक बना लिया और घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने आरोपित की पिटाई कर उसे जख्मी कर दिया. कल्पा ओपी प्रभारी लाल बहादुर यादव घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी युवक का इलाज कराया. दुष्कर्म के आरोप में उसे हिरासत में लेकर महिला थाने को सुपुर्द कर दिया. महिला थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी.
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement