जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत सिकरिया बाजार समिति प्रांगण स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के समीप से 15 वर्षीया एक नाबालिग लड़की का अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में विस्टौल गांव के निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री प्रेरणा कुमारी (काल्पनिक नाम) को शादी की नीयत से अगवा किये जाने की प्राथमिकी रविवार की शाम कड़ौना ओपी में दर्ज करायी है जिसमें गांव के ही निवासी संदीप कुमार नामक युवक,
उसका छोटा भाई, उसकी बहन और बहनोई को अभियुक्त बनाया है. एफआइआर दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. अगवा लड़की एवं अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि 27 मार्च को उसकी पुत्री और भगीनी रुपये निकालने के लिए सिकरिया स्थित बैंक में गयी थी. रूपये निकालने के बाद पूर्वाह्न करीब दस बजे बाजार समिति प्रांगण के गेट पर खड़ी थी. उसी वक्त टेंपो पर सवार उक्त चारों अभियुक्त आये और संदीप ने उसकी पुत्री का हाथ पकड़ कर टेंपो पर बैठा लिया.