छठ महापर्व . आज उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ चार दिवसीय चैती छठ का होगा समापन
Advertisement
व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ
छठ महापर्व . आज उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ चार दिवसीय चैती छठ का होगा समापन जिले के छठ घाटों पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़ जहानाबाद (नगर) : कांच ही बांस के बहंगिया…छठ गीत के साथ छठ व्रतियों की टोली भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिए घरों से निकली. रविवार की दोपहर बाद […]
जिले के छठ घाटों पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़
जहानाबाद (नगर) : कांच ही बांस के बहंगिया…छठ गीत के साथ छठ व्रतियों की टोली भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिए घरों से निकली. रविवार की दोपहर बाद से अर्घ देने की तैयारी शुरू हो गयी थी. दउरा सजाने का कार्य दोपहर में ही शुरू हो गया था. शाम ढलने से पूर्व ही व्रतियों की टोली छठ गीत गाती हुई घाटों के लिए निकल पड़ी. आगे-आगे घर के पुरुष सदस्य अपने माथे पर दउरा रखे घाट के लिए रवाना हुए. वहीं, पीछे से व्रतियों की टोली रवाना हुई. जिला मुख्यालय के दरधा-यमुना के संगम तट पर आस्था का जमघट उमड़ पड़ा. यहां शहरी क्षेत्र के व्रतियों के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी काफी संख्या में छठ व्रती अर्घ देने पहुंचे थे.
कई छठ व्रतियों द्वारा तो नहाय-खाय के दिन से ही संगम घाट पर डेरा जमा लिया गया था. छठ व्रतियों ने संगम में स्नान कर ठेकुआ तथा फलों से सजे सूप से भगवान भास्कर को अर्घ दिया.
संगम घाट पर लगा आस्था का जमघट :शहरी क्षेत्र में सोइया घाट, देवरिया घाट, अलगना घाट, श्याम नगर सहित कई स्थानों पर छठ व्रतियों की भीड़ अर्घ देने के लिए उमड़ी, लेकिन संगम घाट पर तो आस्था का समंदर उमड़ पड़ा था. पूरे जिले के लोग मानों यहीं एकत्रित हो गये थे. सभी आस्था व निष्ठा के साथ भगवान भास्कर को अर्घ देते हुए व्रतियों को देख रहे थे. जिला प्रशासन द्वारा भी सुविधा के लिए खास इंतजाम किये गये थे. संगम घाट पर स्वच्छ जल मोटरपंप के सहारे भरा गया था. वहीं स्नान के लिए कई स्थानो पर नल लगाये गये थे, ताकि व्रतियों को परेशानी न हो.
सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम :जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. संगम घाट समेत अन्य सभी प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. व्रतियों के आने-जाने में परेशानी न हो इसे देखते हुए सभी प्रमुख रास्तों में रोशनी की व्यवस्था की गयी थी. संगम घाट पर पुलिस के जवान पर्याप्त संख्या में तैनात थे. संगम घाट पर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी के साथ ही अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
स्वयंसेवी संगठनों ने की सफाई:स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा भी छठ व्रतियों की सुविधा के लिए काम किया गया. कई स्वयंसेवी संगठनों तथा स्थानीय लोगों द्वारा रास्तों की साफ-सफाई की गयी. वहीं, दोपहर बाद विभिन्न रास्तों पर पानी का छिड़काव किया गया. कुछ स्वयंसेवी संगठनों द्वारा फलों का भी वितरण किया गया.
घर की छतों पर भी दिया अर्घ :व्रतियों द्वारा अपने घरों की छतों पर भी अर्घ दिया गया. अर्घ देने के लिए छतों पर गड्ढा बनाया गया था. इस गड्ढे में पानी भरा गया था. उसी पानी में खड़े होकर छठ व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को अर्घ दिया गया. जिले के दक्षिणी , काको, मखदुमपुर, घोसी, मोदनगंज, हुलासगंज आदि छठ घाटों पर भी भीड़ लगी रही.
अन-धन मांगी ला बेटा मांगी ला… :छठ पर्व को लेकर शहर की चारों तरफ छठ माई के गीत गूंज रहे हैं. राजाबाजार, अरवल मोड़, संगम घाट, काको मोड़, मलहचक मोड़, गया मोड़ सहित कई जगहों पर स्थानीय लोगों द्वारा सड़क की साफ-सफाई कर चकाचक किया गया है. शुद्धता के साथ मनाये जानेवाले इस पर्व को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. व्रतियों की सुविधा के लिए स्थानीय लोग सहित कई स्वयंसेवी समिति भी अपना योगदान देकर राहत एवं साफ-सफाई का कार्यक्रम चला रहे हैं. शहर के कई जगहों पर आकर्षक सजावट की गयी है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में वभना, शकुराबाद, अमैन सहित कई जगहों पर रात्रि में लोगों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
अरवल में भी डूबते सूर्य को दिया अर्घ :अरवल. आस्था का पर्व छठपूजा जिले क्षेत्र में हर्षोउल्लासपूर्ण वातावरण में मनायी गयी. रविवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर पूजा-पाठ किया गया. व्रति अहले सुबह से ही प्रसाद बनाने में जुट गये थे. इस दौरान ठेकुआ, कंसार व्रतियों द्वारा बनाये गये. पर्व को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जगह पर व्रतियों द्वारा एक से बढ़ कर एक छठ मइया के मधुर गीत गाये जा रहे थे. मोथा, भदासी, वलिदाद मेहंदिया सहित अन्य सूर्य मंदिर घाटों पर व्रतियों द्वारा स्नान ध्यान कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर पूरा किया. जिला प्रशासन 17 घाटों पर दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. घाटों पर एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम की भी तैनाती की गयी है. व्रतियों को कपड़ा बदलने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी ने घाटों का सही तरीके से निर्वहण करने का निर्देश दिया. जिले के कलेर, कुर्था, करपी, बंशी प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित सूर्य मंदिरों पर भी छठव्रतियों की भारी भीड़ अर्घ देने के लिए उमड़ी. कलेर प्रखंड के बेलसार, मधुश्रंवा, बंशी प्रखण्ड के खटांगी, शेरपुर आदि सूर्य मंदिरों में आस्था का जमघट लगा रहा. सभी स्थानों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement