कार्रवाई. गश्ती के दौरान रेलवे क्रॉसिंग के समीप पकड़ा
Advertisement
कार से 228 बोतल शराब जब्त
कार्रवाई. गश्ती के दौरान रेलवे क्रॉसिंग के समीप पकड़ा जहानाबाद /मखदुमपुर : शनिवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे भोर में जिले के मखदुमपुर थाने की पुलिस ने अंगरेजी शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है. 15 कार्टन में रखी 228 बोतल शराब जब्त हुई मखदुमपुर-नवाबगंज रोड में मखदुमपुर स्टेशन के दक्षिणी गुमटी […]
जहानाबाद /मखदुमपुर : शनिवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे भोर में जिले के मखदुमपुर थाने की पुलिस ने अंगरेजी शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है. 15 कार्टन में रखी 228 बोतल शराब जब्त हुई मखदुमपुर-नवाबगंज रोड में मखदुमपुर स्टेशन के दक्षिणी गुमटी के निकट कंसारा रेलवे क्रासिंग के पास एक बोतल फूटी हुई थी. सफेद रंग की एक कार की डिक्की में शराब की बोतलें भरी हुई थी. पुलिस कार को जब्त कर थाने लायी. मखदुमपुर के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में एफआइआर दर्ज की गयी है. शराब ले जाने वाले धंधेबाजों का सुराग पता किया जा रहा है.
गुमटी बंद रहने के कारण मिली सफलता : खबर के अनुसार भोर में पटना-गया रेलखंड के बीच ट्रेनों के गुजरने के कारण रेलवे की गुमटी बंद थी. सफेद रंग की कार क्रासिंग से पश्चिम सड़क पर खड़ी थी. गाड़ी लॉक कर चालक फरार था. उसी वक्त नवाबगंज की ओर से गश्ती कर लौट रहे मखदुमपुर थाने के सब इंस्पेक्टर उमेश पासवान को खड़ी कार देखकर शक हुआ. उन्होंने तहकीकात की. कार में कोई नहीं था. कहा जाता है कि पुलिस गश्ती दल को देखकर कार में सवार शराब के धंधेबाज गाड़ी छोड़ वहां से फरार हो गये थे. तहकीकात के दौरान पुलिस ने पाया कि कार के निचली सीट पर गाड़ी की स्टेपनी टायर रखा हुआ है. जब डिक्की खोला तो उसमें बड़े पैमाने पर शराब की बोतलें भरी हुई थी. 13 कार्टन में रॉयल स्टैग और 2 कार्टन में इंपीरियल ब्लू की शराब की बोतले थी. कार के साथ शराब जब्त कर मखदुमपुर थाने में लायी गयी. गणना किये जाने पर कार्टन में 375 एमएल की 120 और 750 एमएल की 107 बोतल शराब पायी गयी. शराब की एक बोतल टूट गयी थी.
झारखंड से लायी गयी थी शराब : पुलिस ने तहकीकात के दौरान पाया कि शराब की बोतलें रांची (झारखंड) के रातू रोड से लायी गयी थी. कार्टन पर अंकित लेवल से इसकी जानकारी पुलिस को हुई. बताया जाता है कि शराब के धंधेबाज बड़े पैमाने पर अंगरेजी दारू नवाबगंज बाजार या किसी आसपास के गांव में भंडारण करने के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस अनुसंधान कर रही है कि इस अवैध धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement