लरसा रोड में पकड़ाया अपराधी, लूटी गयी मोटरसाइकिल बरामद
Advertisement
बाइक छीन कर भाग रहा लुटेरा गिरफ्तार
लरसा रोड में पकड़ाया अपराधी, लूटी गयी मोटरसाइकिल बरामद जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के वभना के समीप सोमवार की रात अपराधियों ने नीतीश कुमार नामक एक युवक से उसकी मोटरसाइकिल लूट ली. हालांकि भागने के क्रम में एक अपराधी को जन सहयोग से पुलिस ने लूटी गयी मोटरसाइकिल के साथ लरसा गांव के समीप […]
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के वभना के समीप सोमवार की रात अपराधियों ने नीतीश कुमार नामक एक युवक से उसकी मोटरसाइकिल लूट ली. हालांकि भागने के क्रम में एक अपराधी को जन सहयोग से पुलिस ने लूटी गयी मोटरसाइकिल के साथ लरसा गांव के समीप धर दबोचा. लुटेरों की संख्या तीन बतायी गयी है. इस संबंध में नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. पकड़ा गया लुटेरा मुन्ना कुमार बताया जाता है. वह परसबिगहा थाना क्षेत्र के शिवलबिगहा गांव का रहनेवाला है.
मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया. बताया गया है कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव के निवासी युवक नीतीश कुमार आठ बजे रात में अपने घर से जहानाबाद आ रहा था. जब वह वभना स्थित मानस स्कूल के समीप पहुंचा कि उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट की गयी.
एफआइआर में उल्लेख किया गया है कि तीनों युवकों ने उसकी पिटाई कर मोटरसाइकिल छीन ली और लरसा गांव की ओर भागे. उसने हल्ला मचाया, तो लरसा के ग्रामीणों ने लूटी गयी मोटरसाइकिल के साथ अपराधी मुन्ना को धर दबोचा. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और बाइक को बरामद कर नगर थाने लायी. पकड़ा गया लुटेरा घटना को अंजाम देने में शामिल अपने दो साथियों का नाम पुलिस को बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement