अस्पताल मोड़ के समीप उचक्कों ने घटना को दिया अंजाम
Advertisement
उचक्कों ने रिटायर्ड कर्मी से 24 हजार रुपये उड़ाये
अस्पताल मोड़ के समीप उचक्कों ने घटना को दिया अंजाम जहानाबाद : शहर में उचक्कों की हरकतों पर लगाम नहीं लग रहा है. इस मामले में पुलिस चौकसी के दावे की हवा निकल रही है. रोज उचक्कों के द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लोग लूटे जा रहे हैं. पुलिस को सूचना दी […]
जहानाबाद : शहर में उचक्कों की हरकतों पर लगाम नहीं लग रहा है. इस मामले में पुलिस चौकसी के दावे की हवा निकल रही है. रोज उचक्कों के द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लोग लूटे जा रहे हैं. पुलिस को सूचना दी जाती है. थाने में एफआइआर दर्ज होती है लेकिन इसका सटीक अनुसंधान नहीं किये जाने से अपराधियों का कुछ भी नहीं बिगड़ता और उसकी सक्रियता लगातार बढ़ रही है. सोमवार को उचक्कों ने फिर एक घटना को अंजाम दिया. इस बार अस्पताल मोड़ के समीप एक दवा दुकान के पास उचक्कों ने अर्धसैनिक बल से सेवानिवृत्त हुए एक कर्मी को निशाना बनाया और उनका झोला काट कर उसमें रखे 24 हजार रुपये और पासबुक ले भागा.
जिस व्यक्ति के साथ घटना हुई उनका नाम मो इजरायल है. वे पटना जिले के पाली थाना अंतर्गत चिकसी गांव के रहनेवाले हैं. उन्होंने बताया कि दोपहर में जहानाबाद स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा से उन्होंने 24 हजार रुपये निकाले थे. वे पैदल ही अस्पताल मोड़ के समीप दवा खरीदने के लिए एक दुकान में गये थे. उसी दौरान एक युवक तेजी से आया और आनन-फानन में दर्द की एक दवा जल्दी से देने की बात दुकानदार से कही. उनका कहना है कि उसी दौरान उसने उनके झोले को ब्लेड से काट दिया और अंदर एक प्लास्टिक में लपेटे रुपये और पासबुक लेकर चंपत हो गया. इसका अहसास उन्हें तब हुआ जब वे दवा का भुगतान करने के लिए झोला से रुपया निकालना चाह रहे थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि बैंक से ही उचक्कों ने उनका पीछा किया होगा और दवा दुकान पर भीड़ का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement