Advertisement
चुनाव में धन, बल पर रखें नजर : आयुक्त
भाेजपुर, बक्सर, राेहतास, कैमूर, आैरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल व गया के मतदाता डालेंगे वोट जहानाबाद/गया : आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को बिहार विधान परिषद के गया स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सभी आठ जिलाें के डीएम व एसपी की समीक्षा बैठक निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त लियान कुंगा की अध्यक्षता में हुई. आयुक्त ने […]
भाेजपुर, बक्सर, राेहतास, कैमूर, आैरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल व गया के मतदाता डालेंगे वोट
जहानाबाद/गया : आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को बिहार विधान परिषद के गया स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सभी आठ जिलाें के डीएम व एसपी की समीक्षा बैठक निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त लियान कुंगा की अध्यक्षता में हुई. आयुक्त ने सभी डीएम व एसपी से कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसका ध्यान रखें. अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ सिर्फ गया में दर्ज हुआ है.
इस चुनाव में भाेजपुर, बक्सर, राेहतास, कैमूर, आैरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल व गया के मतदाता वोट डालेंगे. आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दाैरान धन, बल व शराब का प्रयाेग न हाे, इस पर कड़ी नजर रखी जाये. पड़ाेसी राज्याें से आनेवाली शराब व इस धंधे से जुड़े लाेगाें पर कड़ी निगाह रखने काे कहा. आयुक्त ने कहा कि मतदान के एक दिन पहले आठ मार्च से सीमावर्ती राज्य के डीएम व एसपी से पत्राचार व समन्वय कर सेंसिटाइज कराने का निर्देश दिया. डराने-धमकानेवाले प्रत्याशियों की ट्रैकिंग करायें. निगरानी के लिए उड़नदस्ते का प्रखंड स्तर पर गठन किया गया है. सभी जिलाें के नियंत्रण कक्ष 24 घंटे चालू रखें. नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर काे कम्यूनिकेशन प्लान में शामिल करें.
होगी वीडियोग्राफी व वेबकास्टिंग : आयुक्त ने कहा कि प्रत्याशियों की जरूरत काे देखते हुए सुरक्षा उपलब्ध करायें. हर मतदान केंद्र पर मतदाता सहायता केंद्र बनाया जायेगा. हर मतदान केंद्राें की वीडियाेग्राफी व वेबकास्टिंग करायी जायेगी. आयुक्त ने कहा कि मतदान के दिन प्रत्याशियों काे एक वाहन की अनुमति निर्वाची पदाधिकारी से लेनी हाेगी. प्रचार के लिए वाहन, लाउडस्पीकर आदि के लिए संबंधित जिलाें के डीएम अनुमति देंगे. बैठक में मगध क्षेत्र के डीआइजी साैरभ कुमार, डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, भाेजपुर, अरवल, आैरंगाबाद, जहानाबाद, कैमूर, बक्सर व राेहतास के डीएम व एसपी माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement