Advertisement
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय
मलहचक व पुलिस लाइन स्थित मंदिर से निकाली गयी शिव की बरात बराबर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ के दर्शन को भक्तों का लगा तांता जहानाबाद : शहर के अलावा ग्रामीण इलाके में महाशिवरात्रि श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस पावन मौके पर सुबह से ही लोग भक्ति से सराबोर रहे. सभी शिव मंदिरों […]
मलहचक व पुलिस लाइन स्थित मंदिर से निकाली गयी शिव की बरात
बराबर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ के दर्शन को भक्तों का लगा तांता
जहानाबाद : शहर के अलावा ग्रामीण इलाके में महाशिवरात्रि श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस पावन मौके पर सुबह से ही लोग भक्ति से सराबोर रहे. सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर महादेव से सुख शांति और समृद्धि की कामना की. दोपहर से देर शाम तक शिवालयों में महिलाओं ने भगवान शंकर एवं माता पार्वती की पूजा की. ” जेकर नाथ भोलेनाथ उ अनाथ कइसे होइ, डमरूवाले बाबा चले ब्याह रचाने, दीवानी हूं मैं दीवानी शिव की दीवानी” समेत शिव-पार्वती के कई धार्मिक गीत लाउडस्पीकर से गूंज रहे थे.
मंदिरों में मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर बेलपत्र, फूलमाला, भांग-धतूरा चढ़ाये. पुरानी परंपरा के तहत इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में धूमधाम के साथ मलहचक से शिवजी की बरात निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. शिव-पार्वती महिमा का गुणगान कर बाजे की धुन पर श्रद्धालु थिरक रहे थे. देवों के देव महादेव की प्रतिमा के साथ निकाली गयी शोभायात्रा निचली रोड के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए ठाकुरबाड़ी पहुंची. वहां से पुन: शिवजी की बरात अस्पताल मोड़ से अरवल मोड़ होते हुए स्टेशन परिसर स्थित बराह मंदिर पहुंचा. जहां परंपरा के अनुसार शिव-पार्वती विवाह की रस्म पूरी की गयी. इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद महिलाएं विवाह गीत गा रही थी. वहां का दृश्य देखने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. प्रसाद का भी वितरण किया गया.
बराबर में बाबा सिद्धेश्वर नाथ की हुई पूजा :ऐतिहासिक बराबर पहाड़ की चोटी पर अवस्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर में हजारों लोगों ने जलाभिषेक किया. सुबह से ही विभिन्न क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मनवांछित फल प्राप्त होने की कामना की.
इस मौके पर बराबर में मेला लगाया गया था, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. विभिन्न इलाके से आये लोग पतालगंगा के अलावा हथियाबोर और गायघाट के रास्ते पहाड़ की चोटी पर अवस्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर में पहुंचे थे.
चौकस रहा प्रशासन :विधि व्यवस्था बहाल रखने के लिए शहरी और ग्रामीण इलाके में प्रशासन चौकस रहा. शहर के कई जगहों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे. निकाली गयी शोभायात्रा के साथ-साथ दंडाधिकारी और सशस्त्र बल शिवजी की बरात शोभायात्रा के साथ चल रहे थे.
शिव मठ पर शोभे लाल ध्वजा, हो शिव मठ पर… :जहानाबाद सदर. शिव मठ पर शोभे लाल ध्वजा, हो शिव मठ पर… होली गायन से सभी शिवालय गूंज उठे. महाशिवरात्रि के अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी जगहों पर शाम होते ही लोग भगवान शिव की अाराधना में होली गायन किया. शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत लोग ढोलक, झाल व किर्ताल लेकर होली गायन का आयोजन किया तथा लोगों ने जमकर होली गाया.
रतनी. प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया.इस मौके पर सभी जगहों पर शिवमंदिर को सजाया गया था तथा कई मंदिरों में माइक पर शिव-पार्वती के भक्तिमय गीत गाया जा रहा था. शकुराबाद, रतनी, उचिटा, नोआवां, झुनाठी, सेसम्भा, ओयना, नारायणपुर, घेजन सहित कई गावों में अहले सुबह से ही शंकर-पार्वती की पूजा- अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी. वहीं कई जगहों पर अखंड कीर्तन का आयोजन भी किया गया. हर-हर महादेव से पूरा शिवालय गूंजता रहा.
मखदुमपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित जमूने घाट पर अवस्थित शिवमंदिर में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया तथा शाम में शिव-पार्वती के विवाह का आयोजन किया गया. कंसारा, कतरासिन, चाड़ शिवमंदिर में अखंड कीर्तन का भी आयोजन किया गया. वहीं महाशिवरात्रि पर्व पर बराबर पहाड़ पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर में दर्शन करने हजारों की संख्या में लोग आये.
लगभग सात हजार लोगों ने बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगवान शंकर पर जलाभिषेक किया. वहीं प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की गयी थी तथा मेडिकल टीम भी मुस्तैद थी. बीडीओ राजेश कुमार दिनकर एवं सीओ अरुण कुमार वर्मा रात्रि से ही बराबर में कैंप किये हुए थे. प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर प्राचीन शिव मंदिर अवस्थित है. बराबर पहाड़ पर सुप्रसिद्ध बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर है तो नेर एवं धराउत के शिवमंदिर भी चार सौ वर्ष पुराना है, जिसकी काफी महत्ता है.
काको प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान लोगों ने शिवालयों को साफ-सफाई कर आकर्षक रंगीन बल्बों से सजाया. साथ ही महिलाओं सहित पुरुष श्रद्धालुओं ने भी उपवास व्रत रख कर भगवान शंकर का पूजा पाठ कर उनसे वरदान मांगा.
इस मौके पर काको के हाट बाजार शिवमंदिर में 24 घंटे का अखंड-कीर्तन का आयोजन किया गया था. इसके लिए करीब पांच सौ से अधिक महिला तथा पुरुष श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर से कलश लेकर देवी स्थान के पवित्र कुएं से जलभरी कर भगवान भोले का गीत गाते हुए मंदिर परिसर पहुंचे तथा कलश स्थापना की गयी. उसके उपरांत 24 घंटे का अखंड-कीर्तन का शुभारंभ किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement