डीएम ने दंडाधिकारियों एवं पुलिस अफसरों को दिये महत्वपूर्ण निर्देश
Advertisement
महाशिवरात्रि पर पुख्ता रहेगी सुरक्षा
डीएम ने दंडाधिकारियों एवं पुलिस अफसरों को दिये महत्वपूर्ण निर्देश जहानाबाद नगर : महाशिवरात्रि के अवसर पर विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. ताकि शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने महाशिवरात्रि के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण कार्य में लगाये गये […]
जहानाबाद नगर : महाशिवरात्रि के अवसर पर विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. ताकि शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने महाशिवरात्रि के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण कार्य में लगाये गये दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. महाशिवरात्रि के अवसर पर हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा शिवालयों और मंदिरों में जलाभिषेक, पूजा-अर्चना तथा हरि कीर्तन किया जाता है.
विभिन्न स्थानों पर मेले का आयोजन किये जाने, झांकी व जुलूस निकाले जाने की भी परंपरा है. इस पर्व पर सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिवजी की बरात शोभायात्रा निकाली जाती है इसे देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. डीएम ने सभी तैनात दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने कर्तव्य पर ससमय तैनात रहने को कहा.
डीएम ने महाशिवरात्रि के अवसर प निकाली जाने वाले जुलूस में प्रयुक्त होने वाले डीजे का उपयोग बिना अनुज्ञप्ति लिये नहीं करने को कहा. उन्होंने यह भी ध्यान देने को कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार को कोई नशा कर जुलूस में शामिल नहीं हो. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर संचालित नियंत्रण कक्ष ही महाशिवरात्रि के अवसर कार्यरत रहेगा. बैठक में कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement