नौबतपुर : एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने शिक्षक से 50 हजार रुपये छीन लिये. घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के नौबतपुर-मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर फतेहपुर के समीप बुधवार को दोपहर तीन बजे के आसपास की बतायी जाती है. इस सिलसिले में पीड़ित शिक्षक विद्या सिंह, साकिन फतेहपुर ने थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए बताया कि वे नगवां स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर झोला में रख ऑटो से घर लौट रहे थे. झोले में रुपये के अलावा पासबुक और चेकबुक भी थे.
फतेहपुर से कुछ दूर पहले पीछे से बाइक पर सवार दो लोग उनके ऑटो के समीप ओवरटेक करते आये और झपट्टा मार कर उनके हाथ से रुपयों से भरा झोला छीन कर फरार हो गये. श्री सिंह प्रखंड के अभरनचक मध्य विद्यालय में पदस्थापित हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. वे मीटिंग में हैं. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इलाके में बैंक से रुपये निकाल लौटते वक्त बाइक सवार बदमाशों द्वारा झपट्टा मार छीन लिये जाने कि एक माह के भीतर यह तीसरी घटना है, लेकिन अब तक एक भी मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी है.