27 फरवरी से करेगें विधानसभा का घेराव
Advertisement
नियोजित शिक्षकों का मशाल जुलूस आज
27 फरवरी से करेगें विधानसभा का घेराव जहानाबाद,नगर : समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि समान काम का समान वेतन मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन के तहत […]
जहानाबाद,नगर : समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि समान काम का समान वेतन मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन के तहत 23 फरवरी को राज्य सरकार के विरोध में मशाल जुलूस निकाला जायेगा .जबकि 27 फरवरी से विधानसभा का अनिश्चितकालीन घेराव किया जायेगा. जिलाध्यक्ष शंभु कुमार की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम परिसर में हुई बैठक में राज्य सरकार के उदासीन रवैया एवं दोषपूर्ण नीति पर रोष व्यक्त करते हुए बताया गया कि सर्वोच्च न्यायालय के
फैसले के आलोक में समान काम का समान वेतन नियोजित शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार है. लेकिन राज्य सरकार के तानाशाही रवैया के चलते नियोजित शिक्षकों को कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है.
नियोजित शिक्षकों का सेवा शर्त जो राज्य सरकार द्वारा बनाया गया है वह एक छलावा है. जिस कारण शिक्षक आंदोलन को मजबूर हो रहे हैं. बैठक में रामप्रसाद कुमार, ब्रज नंदन कुमार, अनिल कुमार, अनिल कुमार, अखिलेश प्रसाद, राजीव रंजन, रवि कुमार सहित अन्य शिक्षक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement