लालगंज (नगर) : बसंता जहानाबाद पंचायत के पोझियां गांव में बुधवार की रात आग लगने से लाखों के सामान सहित एक बकरी और खाद्यान्न जल कर राख हो गये. पोझियां गांव निवासी बिंदा सहनी और बिंदु सहनी के घर में आग लगने से लाखों के सामान सहित एक बकरी और खाद्यान्न जल कर राख हो गये. बिंदा ने बताया की लोग सोये हुए थे कि अचानक आग की लपेट देख घबरा कर सभी बाल-बच्चे घर से निकल भागे. घर को बचाने का काफी प्रयास किया गया,
लेकिन सफलता नहीं मिली. इस अग्निकांड में कुछ परिजन भी झुलस गये हैं. ग्रामीण जब तक पहुंचते तब तक सारा सामान जल कर खाक हो गया. बताते चलें कि केदार सहनी गुरुवार को दसकर्म था. श्राद्ध का सामान बाजार से खरीद कर घर में रखा हुआ थे, जिसमें नकदी 30 हजार रुपये भी रखा हुआ था वह भी जल कर राख हो गया. ज्ञात हो कि यहां बिजली भी नदारद है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि शॉट सर्किट से तो नहीं आग लगी है
या तो किसी ने दुश्मनी से लगा दी गयी होगी या घर में किसी आदमी की लापरवाही के कारण लगी होगी. घटना के बाद परिजनों की हालत काफी दयनीय हो गयी है. न खाने के लिए खाद्यान्न है और न पहनने के लिए कपड़े. स्थानीय मुखिया अवधेश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर परिजन को ढाढ़स दिलाते मुआवजा दिलवाने की बात कही है और आपदा प्रबंधन के तत्काल राशि उपलब्ध कराने का जिक्र किया.