अनदेखी. शहर में वाहनों की गति सीमा का हो निर्धारण
Advertisement
तेज गति के वाहनों से शहर में हो रहे हादसे
अनदेखी. शहर में वाहनों की गति सीमा का हो निर्धारण जहानाबाद,नगर : शहरी क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसे ने लोगों का चैन छीन लिया है. लोग अब अपने बच्चों को सड़क पर भेजने से डरने लगे हैं. शहरी क्षेत्र वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लगने के कारण आये दिन घटनाएं हो रही हैं. […]
जहानाबाद,नगर : शहरी क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसे ने लोगों का चैन छीन लिया है. लोग अब अपने बच्चों को सड़क पर भेजने से डरने लगे हैं. शहरी क्षेत्र वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लगने के कारण आये दिन घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में लोगों की यह मांग मुखर होने लगा है कि शहरी क्षेत्र में वाहनों की गति सीमा का निर्धारण हो, ताकि हादसों पर लगाम लगाया जा सके. शहर के होकर गुजरने वाली पटना-गया एनएच 83 पर वाहनों की रेलमपेल और आगे निकलने की मची होड़ हादसों का कारण बन रही है. विशेष कर बेलगाम ट्रक व ट्रैक्टर से हर रोज दुर्घटनाएं हो रही है, जिससे कई लोगों की असमय जान चली गयी है.
बावजूद इसके प्रशासन इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहा है जिससे शहरवासियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वर्ष 2017 में शहरी क्षेत्र में एनएच पर अब तक दर्जनों घटनाएं घट चुकी है, जिसमें आधे दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. जनवरी में ही दरधा नदी पुल पर ट्रक से रौंद दिये जाने के कारण एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी थी वहीं प्रखंड कार्यालय के समीप बेलगाम ट्रैक्टर ने एक छात्रा को रौंदा दिया गया था. छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी थी. इस घटना के चंद दिनों के बाद ही रिलांइस पेट्रोल पंप के समीप एक युवक को ट्रक द्वारा रौंदा गया. वहीं अंबेदकर चौक के समीप अहले सुबह टहलने निकले एक किन्नर को ट्रक ने रौंद दिया. इसके बाद शहरी क्षेत्र के स्टेट बैंक के समीप ट्रैक्टर ने एक स्कूली छात्र को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. शहर में लगातार हो रही घटनाओं से लोगों को यह डर सताने लगा है कि शहरी क्षेत्र में एनएच पर चलना जानलेवा हो गया है. लोग अब प्रशासन से शहरी क्षेत्र में गति सीमा निर्धारित करने की मांग करने लगे हैं, ताकि लगातार हो रहे हादसों पर रोक लग सके.
क्या कहते हैं लोग
शहरी क्षेत्र में बेलगाम दौड़ रहे वाहनों पर रोक लगनी चाहिए. प्रशासन द्वारा गति सीमा का निर्धारण होना चाहिए .ताकि शहरी क्षेत्र की घनी आबादी वाले इलाके से वाहन धीमी गति में गुजरे जिससे हादसा होने की संभावना नहीं रहे.
सुभाष चंद्र विद्यार्थी
प्रशासन करे कार्रवाई
गति सीमा का निर्धारण नहीं होने के कारण खासकर नये चालक अपने वाहनों की गति काफी तेज रखते हैं जिससे हादसा हो रहा है. प्रशासन को ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए साथ ही गति सीमा का निर्धारण होना चाहिए.
रामचंद्र साव सोनी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement