बदलेगी दशा. उपेक्षित गलियों व नालियों का कराया जायेगा पक्कीकरण
Advertisement
दो करोड़ से जगमग होंगे वार्ड
बदलेगी दशा. उपेक्षित गलियों व नालियों का कराया जायेगा पक्कीकरण बस स्टैंड से खुलेंगी पथ परिवहन निगम की पांच नयी बसें नगर पर्षद बोर्ड की सामान्य बैठक में लिया गया निर्णय जहानाबाद : शहर के सभी 33 वार्डों की उपेक्षित गलियों के दिन बहुरने वाले हैं. जिन वार्डों के मुहल्ले की नालियां एवं गलियां कच्ची […]
बस स्टैंड से खुलेंगी पथ परिवहन निगम की पांच नयी बसें
नगर पर्षद बोर्ड की सामान्य बैठक में लिया गया निर्णय
जहानाबाद : शहर के सभी 33 वार्डों की उपेक्षित गलियों के दिन बहुरने वाले हैं. जिन वार्डों के मुहल्ले की नालियां एवं गलियां कच्ची हैं उनका पक्कीकरण शीघ्र कराया जायेगा. इस मद में करीब पौने दो करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे. गुरुवार को अपराह्न करीब तीन बजे से शुरू हुई नगर पर्षद बोर्ड की सामान्य बैठक में यह निर्णय लिया गया. घंटो चली बैठक में राज्य सरकार की सात निश्चय योजना के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन कराने का निर्णय लिया गया है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बैठक के बाद उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गली-नाली के निर्माण के लिए राशि उपलब्ध है.
शीघ्र ही प्रथम चरण की चयनित योजनाओं का एग्रीमेंट कराया जायेगा और गुणवतायुक्त विकास कार्य पूरे करायें जायेंगे. दूसरे चरण के लिए योजनाओं का प्राक्लन तैयार कर उसकी निविदा निकाली जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी दी कि प्रथम चरण की योजनाओं के क्रियान्वयन में तकरीबन पौने दो करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद देवकली देवी ने की. उपमुख्य पार्षद अरुण कुमार, जूनियर इंजीनियर सत्येंद्र कुमार के अलावा पार्षद, मो मुस्ताक, लता देवी, अनीता देवी, सुनीता कुमारी, मनोज कुमार, राजेश कुमार, जैनव खातून, मो इकबाल, बैकुंठ यादव, कांति देवी, तारिक हारूण, मो सामों, मो कलामउद्धीन, विजय प्रसाद, रामाश्रय प्रसाद, नूरसवा खातून समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे. बैठक में पार्षद मो मुस्ताक के प्रस्ताव पर अरवल मोड़ के समीप एनएच 83 से सटे पूरब दो व्यस्त गलियों के मुहाने पर समाजसेवी व शिक्षाविद् नलिन शास्त्री द्वार और अब्दुल क्यूम द्वार बनवाने की स्वीकृति दी गयी.
सीएफएल बल्बों से जगमग होंगे मुहल्ले :सर्वसम्मत यह निर्णय लिया गया कि पूर्व के दिनों में जिन वार्डों में कम संख्या में सीएफएल लाइटें लगी हैं वहां 24 नयी लाइटें लगायी जायेगी और जहां पूर्व में ज्यादा संख्या में लाइटें लगायी गयी थी उन वार्डों को 12 लाइटें उपलब्ध करायी जायेंगी. इस मद में करीब चार लाख रुपये व्यय किये जाने का अनुमान है. मुहल्लों में रोशनी के समुचित प्रबंध किये जाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में आठ सौ सीएफएल लाइटें खरीदी गयी थी जिससे मुहल्लों में लगाकर रोशनी की व्यवस्था की गयी है.
होर्डिंग – पोस्टर लगाने के लिए होगी बंदो वस्ती :नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अब तक होर्डिंग पोस्टर लगाने की अनुमति कार्यालय से दी जाती थी, लेकिन अब इसके लिए नयी व्यवस्था की जा रही है. बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि होर्डिंग पोस्टर लगाने के लिए अब उसकी बंदोवस्ती की जायेगी. किसी एक व्यक्ति को इसका जिम्मा दिया जायेगा. इस व्यवस्था से नगर पर्षद के आय में बढ़ोतरी होगी.
शीघ्र शुरू होगा नयी बसों का परिचालन :सर्वप्रथम गत बैठक में पारित प्रस्तावों की संपुष्टि की गयी. इसके बाद विभिन्न एजेंडों पर चर्चा होने के पश्चात अन्यान्य में उपमुख्य पार्षद अरुण कुमार ने पथ परिवहन निगम की पांच यात्री बसें स्थानीय बस स्टैंड से चलाने की मांगी गयी अनुमति का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए पथ परिवहन निगम ने बसों का परिचालन स्टैंड से शुरू कराने की अनुमति मांगी है. बैठक में इसकी स्वीकृति देने का प्रस्ताव पारित किया गया. जहानाबाद से अरवल के बीच चलने वाली एक बस का चार अप और चार डाउन परिचालन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement