180 पदों पर होना था उपचुनाव
Advertisement
जिले में पंच के 18 पद रह गये रिक्त, नामांकन नहीं
180 पदों पर होना था उपचुनाव जहानाबाद,नगर : जिले में पंचायत उपचुनाव की प्रक्रिया तेज हो गयी है. पंचायत उपचुनाव को स्वच्छ एवं पारदर्शी माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कवायद काफी तेज हो गयी है. पंचायत उपचुनाव में करीब 360 कर्मियों को लगाया जायेगा. इन कर्मियों को 11 फरवरी को प्रशिक्षित […]
जहानाबाद,नगर : जिले में पंचायत उपचुनाव की प्रक्रिया तेज हो गयी है. पंचायत उपचुनाव को स्वच्छ एवं पारदर्शी माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कवायद काफी तेज हो गयी है. पंचायत उपचुनाव में करीब 360 कर्मियों को लगाया जायेगा. इन कर्मियों को 11 फरवरी को प्रशिक्षित भी किया जायेगा. 28 फरवरी को होने वाले पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी तरह सक्रिय हैं. जिले में पंचायत प्रतिनिधियों के 180 पद रिक्त थे. इन रिक्त पदों पर उपचुनाव होना है. जिले में पंच का 164,
ग्राम पंचायत सदस्य का 15 और पंचायत समिति सदस्य का एक पद रिक्त है. इन रिक्त पदों पर नामांकन के बाद 99 पंच तथा तीन वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जबकि पंच का 18 पद अब भी रिक्त रह गया है. इन पदों के लिए किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है. इसके बाद जिले में 57 पदों के लिए उपचुनाव होना है. पंच के लिए रिक्त पदों में सदर प्रखंड में दो, मखदुमपुर प्रखंड में पांच, काको में चार, मोदनगंज में तीन, हुलासगंज में तीन तथा रतीन में एक पद है. जिले के मोदनगंज प्रखंड में पंच का 26, वार्ड का एक पद रिक्त था. नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने और नाम वापसी के उपरांत पंच का तीन पद रिक्त रह गया. वहीं हुलासगंज प्रखंड पंच का 21, वार्ड का 05 तथा पंचायत समिति सदस्य का एक पद रिक्त है.
इन रिक्त पदों पर नामांकन की प्रक्रिया तथा नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत पंच का तीन पद रिक्त रह गया है. जिन पर कोई भी नामांकन नहीं हुआ है. वहीं काको प्रखंड में पंच का 26 रिक्त था जिनमें 22 पदों के लिए नामांकन हुआ है. मखदुमपुर प्रखंड में पंच का 50 पद रिक्त था जिस पर 45 पदों के लिए नामांकन हुआ है. सदर प्रखंड में पंच का 08 पद रिक्त था जिसमें 06 पदों के लिए नामांकन हुआ है. रतनी-फरीदपुर प्रखंड में पंच का 16 तथा वार्ड का 05 पद रिक्त था जिसमें पंच के 01 पद को छोड़ सभी पदों के लिए नामांकन हुआ है. वहीं घोसी प्रखंड में पंच का 17 तथा वार्ड का 04 पद रिक्त था. यहां सभी पदों के लिए नामांकन हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement