जहानाबाद नगर : शकुराबाद थाना क्षेत्र के गौक्षिया गांव में प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने विषपान कर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका रंजय कुमार की पत्नी संगीता देवी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सदर प्रखंड के लरसा निवासी लाल किशुन यादव ने नौ वर्ष पूर्व अपनी पुत्री संगीता की शादी रंजय कुमार के साथ की थी. ससुराल में संगीता को हमेशा प्रताड़ित किया जाता था जिस कारण वह अपने मायके में ही अधिकांश समय रहती थी. एक सप्ताह पूर्व ही वह मायके से ससुराल गयी थी. बुधवार की सुबह लाल किशुन यादव को फोन पर बताया गया कि उसकी पुत्री की तबीयत खराब है.
जब वह बेटी के ससुराल पहुंचा तो वहां उसकी बेटी व दामाद नहीं मिले. पूछताछ पर पता चला की उसकी बेटी को इलाज के लिए मसौढ़ी ले जाया गया है. उसकी बेटी प्रताड़ना से उब कर विषपान कर ली है. उसने इसकी जानकारी शकुराबाद थाने की पुलिस को दिया. शकुराबाद थाने की पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है हालांकि इस मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. मृतका के परिजन के फर्द बयान के बाद एफआइआर दर्ज किये जाने की बात कही गयी है.