बैठक में विभिन्न समस्या को लेकर लिये गये कई निर्णय
Advertisement
चौकीदारों को दिया जाये एसीपी का लाभ
बैठक में विभिन्न समस्या को लेकर लिये गये कई निर्णय महाअधिवेशन में बड़ी संख्या में भाग लेने का किया आह्वान जहानाबाद : शहर के गांधी मैदान में सोमवार को बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता गिरजा पासवान ने की. आयोजित बैठक में जिले के दफादारों चौकीदारों के विभिन्न समस्या के […]
महाअधिवेशन में बड़ी संख्या में भाग लेने का किया आह्वान
जहानाबाद : शहर के गांधी मैदान में सोमवार को बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता गिरजा पासवान ने की. आयोजित बैठक में जिले के दफादारों चौकीदारों के विभिन्न समस्या के समाधान को लेकर कई निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गुलाब पासवान ने कहा कि आज 27 वर्ष बीत जाने के बाद भी दफादारों चौकीदारों को एसीपी का लाभ नहीं मिला है. चौकीदारों को तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.
उन्होंने बकाया वेतन को तत्काल भुगतान करने की मांग विभाग से की है. बैठक में जितेंद्र कुमार ने 23-24 मार्च को पटना के दारोगा राय स्मृति भवन में आयोजित दो दिवसीय महाधिवेशन में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है तथा कहा है कि इस मौके पर डाॅ राम मनोहर लोहिया की 107वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनायी जायेगी. सभा को सुरेंद्र प्रसाद, ब्रजेश कुमार, सुनील कुमार, रामविनय शर्मा, देवेंद्र कुमार, ललन पासवान, उपेंद्र साव सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement