जहानाबाद नगर : शहर में संचालित एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गयी. मृतका काको थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी टुन्नू चौधरी की पत्नी पुनम कुमारी (28वर्ष) है. घटना के संबंध में मृतका के भाई संजीवन कुमार ने बताया कि वह अपनी बहन को इलाज कराने के लिए लाया था. उसकी बहन को हफनी की बीमारी थी जिसका पूर्व से ही इलाज चल रहा था. दिन के 11बजे वह अपनी बहन को लेकर इलाज कराने पहुंचा था. डॉक्टर द्वारा दवा लिखी गयी तथा एक्स रे कराने को कहा गया.
दोबारा करीब चार बजे डॉ साहेब से एक्स रे रिर्पोट दिखाया. जिसके बाद डॉ साहब ने पूरजा पर लिखे सुई दिलवाने को कहा. बगल के दवा काउंटर से सूई खरीद कम्पाउंडर से सुई लगवाया जिसके बाद मरीज की तबीयत बिगड़ गयी. कंपाउंडर ने तत्काल ऑटो बुलाकर सरकारी अस्पताल में जाने तथा ऑक्सीजन लगवाने को कहा.