17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की चार मोटरसाइकिलें की बरामद

कामयाबी . अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार जहानाबाद : तीन माह से जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में सक्रिय बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. मंगलवार को रात भर जहानाबाद शहर के अलावा तीन गांवों में छापेमारी की गयी जिसमें अंतरजिला गिरोह […]

कामयाबी . अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

जहानाबाद : तीन माह से जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में सक्रिय बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. मंगलवार को रात भर जहानाबाद शहर के अलावा तीन गांवों में छापेमारी की गयी जिसमें अंतरजिला गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की गयी है. पकड़े गये लोगों में परसविगहा थाना क्षेत्र के तुरकौल गांव निवासी गौरी शंकर उर्फ जयशंकर, कल्पा ओपी क्षेत्र के दर्शन विगहा गांव का सुनील कुमार उर्फ टाइगर एवं अरवल जिला के कुर्था थाना अंतर्गत बारा- फरीदपुर गांव निवासी अनुज कुमार उर्फ रवि शामिल है.
इन तीनों के घर से एक-एक बाइक और उनकी निशानदेही पर जहानाबाद जिला मुख्यालय के श्यामनगर कुटिया पर शिव मंदिर के समीप से एक बाइक बरामद हुई है. चारो गाड़ियां चोरी की थी जिसे अंतरजिला गिरोह के सदस्य गया-पटना, जहानाबाद समेत अन्य स्थानों से चोरी कर लाता था और सस्ते दाम में बिक्री करता था. छापेमारी में परसबिगहा के थानाध्यक्ष रितुराज, शकुराबाद थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद यादव एवं कल्पा ओपी के प्रभारी लाल बहादुर यादव कई सशस्त्र बलों के साथ शामिल थे.
एसपी ने विशेष टीम का किया था गठन : मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी. तीन माह के भीतर विभिन्न स्थानों से करीब बीस बाइकें चुराने की घटनाएं हुई थी. इन घटनाओं के मद्देनजर और बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के लिए एसपी आदित्य कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन किया था. एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में कई अफसरों को इसमें लगाया गया था. तकनीकी सेल के द्वारा भी चोर गिरोह पर नजर रखी जा रही थी. इसी बीच मंगलवार की रात गुप्त सूचना पाकर परसविगहा और शकुराबाद के थानाध्यक्षों ने सशस्त्र बलों के साथ सबसे पहले तुरकौल गांव निवासी गौरी शंकर उर्फ जयशंकर के घर की घेराबंदी की. सूचना मिली थी कि इसके घर में चोरी की मोटरसाइकिल लायी गयी है.
परसबिगहा थानाध्यक्ष के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज: बाइक चोर गिरोह का खुलासा कर चोरी की गाड़ियां जब्त किये जाने और तीन लोगों को गिरफ्तार किये जाने के मामले में जहानाबाद नगर थाना में बुधवार को कांड संख्या 58/17 दर्ज किया गया है. भादवि की धारा 413,414 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा गया है. कल्पा ओपी के प्रभारी लाल बहादुर यादव को इस केस का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है.
बरामद बाइकों का नंबर – स्थान
पैशन प्रो – बीआर 02 यू – 0776 – तुरकौल
होण्डा – बीआर 01 एआर- 0886 – बारा फरीदपुर
हिरो स्पलेंडर प्रो – बीआर 01 बीएस- 8782 – कुटिया पर जहानाबाद
हिरो स्पलेंडर प्रो – बीआर 02वाइ – 255 – दर्शन विगहा
गिरफ्तार युवकों ने स्वीकारा अपना अपराध
पकड़े गये उक्त तीनों युवकों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया है. उन लोगों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि वह गया, पटना समेत अन्य स्थानों से अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल चोरी कर लाता है और कम दाम में उसे बेचता है. इन लोगों ने अपने गिरोह के अन्य कई साथियों के नाम पुलिस को बताया है. अंतरजिला बाइक चोर गिरोह में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
भूसी घर में मिली एक बाइक :
छापेमारी के क्रम में गौरी शंकर घर में मिला. उसके घर के पश्चिम तरफ बने भुसा घर में भुसे के भीतर छीपाकर रखा काले रंग की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई. मोटरसाइकिल के कोई कागजात उसने पेश नहीं किये. इसकी निशानदेही पर उक्त दोनों पदाधिकारियों ने बारा-फरीदपुर गांव के अनुज कुमार उर्फ रवि के घर को चिह्नित कर छापेमारी की. वह पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. इसके घर से भी ब्लू रंग की होंडा मोटरसाइकिल बरामद हुई. इन दोनों के बताने पर छापेमारी दल ने जहानाबाद शहर के कुटिया पर शिवमंदिर के पास छापेमारी कर काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया.
इसके बाद छापेमारी दल पहुंचा नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत दर्शनविगहा गांव में. जहां ओपी प्रभारी के साथ पुलिस अफसरों की टीम ने सुनील कुमार उर्फ टाइगर के घर की घेराबंदी की. पुलिस की आहट पाकर उसने भागना चाहा जिसे पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा. इसके घर से भी एक काले रंग की हिरो स्प्लेंडर प्रा मोटरसाइकिल बरामद की गयी. इस गाड़ी के टंकी पर लाल, पीली एवं सफेद रंग का स्टीकर बना हुआ है. रजिस्ट्रेशन नंबर मिटा हुआ है जिसमें बीआर 2 वाई 255 अंकित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें