17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका की दीदियों ने दिखाया दम

जहानाबाद : मुख्यमंत्री के स्वागत करने को लेकर जीविका से जुड़ी दीदियों में खासा उत्साह था. पूरे धरनई गांव में दीदियों ने अपना दम-खम दिखाते हुए गांव की गलियों की सफाई कर सड़कों पर रंगोलियां बनायी थीं. इतना ही नहीं जगह-जगह पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए खड़ी थीं. मीना देवी, तीजीया देवी, उर्मिला […]

जहानाबाद : मुख्यमंत्री के स्वागत करने को लेकर जीविका से जुड़ी दीदियों में खासा उत्साह था. पूरे धरनई गांव में दीदियों ने अपना दम-खम दिखाते हुए गांव की गलियों की सफाई कर सड़कों पर रंगोलियां बनायी थीं. इतना ही नहीं जगह-जगह पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए खड़ी थीं. मीना देवी, तीजीया देवी, उर्मिला देवी,

श्यामपरी देवी सहित करीब 30 जीविका की दीदियों का समूह वार्ड नं 9 की सड़क पर थाली में फूल लिये हुए खड़ा था. इनके द्वारा पुष्प की बारिश कर सीएम का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं गांव घूमने के क्रम में सीएम को अपनी गलियों में पैदल पाकर निहाल हुयीं रिंकू एवं चिंता देवी घर के आगे बने अपने चबूतरे पर गान-बजान के साथ उनकी मंगल आरती करने के लिए थाल में दीप लिये तिलक लगाने को खड़ी थी.

मंत्रियों को भी नहीं मिला मौका : धरनई के मंच पर गिने-चुने प्रमुख लोगों को ही बैठने के लिए कुरसियां थीं. मंच पर जिले के प्रभारी मंत्री जयकुमार सिंह, पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, जहानाबाद के विधायक और पूर्व मंत्री मुंद्रिका सिंह यादव को भी भाषण देने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ.
सिर्फ स्थानीय विधायक सूबेदार दास और स्थानीय मुखिया अजय यादव को ही अपनी बातें रखने का मौका दिया गया था. महागंठबंधन के नेता राजद जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी भी मंचासीन थे, लेकिन उन्हें भी भाषण देने के अवसर प्राप्त नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें