जहानाबाद,नगर : देशभर में चिकित्सकों के विरुद्ध हो रही हिंसात्मक घटनाओं के खिलाफ जिले के सरकारी एवं निजी चिकित्सकों ने सुबह 10 से 12 बजे तक काला बिल्ला लगाकर काम किया. आइएमए के आह्वान पर प्रस्तावित एनएमसी के खिलाफ भी अपनी आवाजें बुलंद की. स्थानीय सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार की अध्यक्षता में विशेष सभा का आयोजन किया गया. जिसमें चिकित्सकों ने हिंसात्मक घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार से इस पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की.
चिकित्सकों का कहना था कि आयेदिन उनके साथ असामाजिक तत्वों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है. उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा उत्पन्न की जाती है. ऐसे में चिकित्सकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन कैसे कर पायेंगे. चिकित्सक हिंसात्मक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग करते हुए सरकार से ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. बैठक में डाॅ बी के झा,डाॅ राजदेव प्रसाद, डाॅ एसजीत कुमार, डाॅ अविनाशी सतगुरू, डाॅ दिलीप कुमार के अलावा अन्य चिकित्सकों ने अपनी बातें रखी.