आयोजन.गणतंत्र दिवस को लेकर, डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
Advertisement
परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल
आयोजन.गणतंत्र दिवस को लेकर, डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण जहानाबाद,नगर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में आयोजित होने वाले परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गयी. गांधी मैदान में पिछले कई दिनों से परेड का रिहर्सल चल रहा था. मंगलवार को जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस […]
जहानाबाद,नगर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में आयोजित होने वाले परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गयी. गांधी मैदान में पिछले कई दिनों से परेड का रिहर्सल चल रहा था. मंगलवार को जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके द्वारा कई आवश्यक निर्देश भी दिये गये. इस दौरान परेड में शामिल बिहार पुलिस, सैप, गृहरक्षा वाहिनी, एनसीसी,
स्कॉउट और गाइड के साथ ही विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कदम से कदम मिलाकर परेड में हिस्सा लिया. फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान अधिकारियों के निरीक्षण के उपरांत परेड में शामिल जवान राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस दौरान राष्ट्रीय धुन पर जन-गन-मन भी गाया. फुल ड्रेस रिहर्सल को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोग एकत्रित थे. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में तैयारी आरंभ हो गयी है.
बेरीकेटिंग कार्य के साथ ही विशिष्ट अतिथियों तथा आमजनों के लिए पंडाल भी लगाये जा रहे हैं. इधर विभिन्न विभागों द्वारा गणतंत्र दिवस पर निकाले जाने वाली झांकियों की तैयारी की जा रही है. इस मौके पर कई विभागों द्वारा झांकी निकाली जायेगी. जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement