मोदनगंज : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बंधुगंज बाजार में जलजमाव है जलजमाव का कारण नालियों का ओवरफ्लो होकर रोड पर बहना. घोसी से बंधुगंज को जोड़ने वाली यह पथ में जलजमाव है. जिस कारण आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आने जाने वाले लोगों को नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. वहीं नालियों की सफाई नहीं होने के कारण बाजार झील में तब्दील हो चुका है. नालियों के उपर दुकानदारों द्वारा दुकान लगायी जा रही है.
नालीयों पर पक्का निर्माण कर पूर्ण रूप से नाली को ढक दिया गया है. गंदे पानी के कारण लोगों को बीमारियों की भय सता रही है. कभी-कभी कोई गाड़ी तेज गति से गुजर जाती है तो गंदे पानी अगल-बगल के लोगों के उपर पड़ जाने के कारण झगड़ा भी होने लगती है. तू-तू मैं-मैं तो रोजमर्रा की चीज बन गयी है. बाजारवासी रामानंद शर्मा का कहना है कि सरकार को नालियों के उपर अतिक्रमण हटाना चाहिए, जिससे नाली की साफ-सफाई की जा सके और लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके.