जहानाबाद : शहर के श्याम नगर मुहल्ले में नगर पर्षद के द्वारा कराये जा रहे नाला निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए लोगों ने जांच करने की मांग की. मुहल्ले निवासी रवींद्र कुमार सिंह, विक्रांत राज, अंजू कुमार, ओम प्रकाश, ममता कुमारी, कौशलेंद्र शर्मा सहित अन्य लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षरित एक आवेदन नगर परिषद कार्यालय में दिया है,
जिसमें आरोप लगाया गया है कि श्यामनगर मुहल्ला स्थित मवेशी अस्पताल से दरधा नदी घाट तक जो नाला का निर्माण किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता की भारी कमी है. निर्माण कार्य में गड़बड़ी की जा रही है. मुहल्लेवासियों की शिकायत है कि पूर्व में टेलीफोन के द्वारा सूचित किया गया था, लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया. इस सिलसिले में विक्रांत राज ने जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में भी शिकायत दर्ज करा आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.